9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 UP LT Grade Teacher Job: उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड और प्रवक्ता भर्ती का रास्ता साफ, 9017 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

UP Lecturer Vacancy 2025:  उत्तर प्रदेश में लंबे समय से रुकी एलटी ग्रेड शिक्षक और प्रवक्ता भर्ती को लेकर बड़ी राहत की खबर आई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आयोग को 9017 पदों का संशोधित अधियाचन भेज दिया है। इससे लाखों अभ्यर्थियों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने की उम्मीद जगी है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 28, 2025

UP Education Department Job फोटो सोर्स : Patrika

UP Education Department Job फोटो सोर्स : Patrika

UP LT Grade Teacher Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। प्रदेश सरकार ने अंततः राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में लंबे समय से लंबित सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड शिक्षक) और प्रवक्ता के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को कुल 9017 पदों का अधियाचन विषयवार आरक्षण सहित भेज दिया है, जिससे अब भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद प्रबल हो गई है।

यह भी पढ़े : बकरी पालन से बनेगा रोजगार का रास्ता, SC वर्ग को मिलेगी नई उड़ान

भर्ती प्रक्रिया में वर्षों से जारी था गतिरोध

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड शिक्षकों की पिछली भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2018 में और प्रवक्ताओं की भर्ती का अंतिम विज्ञापन वर्ष 2020 में प्रकाशित हुआ था। इसके बाद से नई भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी सरकार और आयोग से लगातार इस विषय में स्पष्टता और शीघ्रता की मांग कर रहे थे। बीते सात वर्षों में यह मांग कई बार उठी, परंतु अधियाचन और विषयवार आरक्षण की तकनीकी पेचीदगियों के चलते प्रक्रिया टलती रही।

यह भी पढ़े : लखनऊ को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, 1000 करोड़ की लागत से बनेंगे 46 नए ओवरब्रिज

इससे पूर्व आयोग को 8,905 पदों का अधियाचन प्राप्त हुआ था, किंतु उसमें विषयवार आरक्षण स्पष्ट रूप से अंकित न होने के कारण आयोग ने अधियाचन वापस कर दिया था। इसके बाद निदेशालय द्वारा संशोधित अधियाचन तैयार कर दो दिन पूर्व ई-माध्यम से आयोग को प्रेषित किया गया है। संशोधित अधियाचन में विषयवार पदों की संख्या, आरक्षण श्रेणियों की स्थिति और अन्य प्रशासनिक विवरणों को पूरी तरह समाहित किया गया है।

यह भी पढ़े : लखनऊ को मिलेगा आधुनिक रोड नेटवर्क, जुलाई से शुरू होगा निर्माण

भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का संघर्ष

लंबे समय से भर्ती की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों ने आंदोलन का भी सहारा लिया। प्रतियोगी छात्र मोर्चा, बेरोजगार युवाओं के संगठन, और विभिन्न शिक्षक संगठन बीते एक वर्ष में 20 से अधिक बार प्रदर्शन कर चुके हैं। राजधानी लखनऊ से लेकर जिलों तक अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपे, धरने दिए और सोशल मीडिया पर मुहिमें चलाईं। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने बताया, “इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सात वर्षों तक इंतजार करना पड़ा है। इस अवधि में कई योग्य उम्मीदवार ओवरएज हो चुके हैं, जिन्हें अब विशेष आयु छूट दी जानी चाहिए।” विक्की खान ने आगे कहा, “यह महज नौकरी नहीं, लाखों बेरोजगारों की जिंदगी की उम्मीद है। सरकार और आयोग को मिलकर अब बिना किसी विलंब के भर्ती प्रक्रिया को आरंभ करना चाहिए।”

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, जल्द जारी होगा विज्ञापन

इन विषयों में होंगी भर्तियाँ

इस बार जिन विषयों के लिए एलटी ग्रेड शिक्षक और प्रवक्ता के पदों का अधियाचन भेजा गया है, उनमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, कंप्यूटर, जीव विज्ञान, रसायन, भौतिकी, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, भूगोल, नागरिक शास्त्र सहित अन्य विषय शामिल हैं। इन विषयों में शिक्षकों की भारी कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिससे विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा था। विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति न केवल शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देगी, बल्कि इससे लाखों छात्रों को लाभ होगा, जिन्हें अब तक अतिथि शिक्षकों या आंशिक समय के शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई करनी पड़ रही थी।

यह भी पढ़े : सिपाही से पहले 4543 दरोगाओं की होगी भर्ती: 24 हजार पदों पर भर्तियों का रास्ता साफ

अब आयोग की बारी

निदेशालय द्वारा अधियाचन भेजे जाने के बाद अब सारी निगाहें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर टिक गई हैं। माना जा रहा है कि आयोग जल्दी ही भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी करेगा, जिसमें पात्रता, परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया और आवेदन तिथि संबंधी सभी जानकारियां दी जाएंगी। आयोग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि “संशोधित अधियाचन प्राप्त हो चुका है। हम जल्द से जल्द इसकी प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। आयोग की प्राथमिकता है कि प्रक्रिया पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए।”

यह भी पढ़े : 1 जुलाई से यूपी में 9वीं से 12वीं तक छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य

भर्ती प्रक्रिया से जुड़े प्रमुख बिंदु

  • कुल पदों की संख्या: 9017
  • पदों की श्रेणी: एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक व प्रवक्ता
  • विषयों की संख्या: 15 से अधिक
  • आरक्षण व्यवस्था: विषयवार व श्रेणीवार स्पष्ट उल्लेख
  • अधियाचन माध्यम: ई-माध्यम से आयोग को प्रेषण
  • भर्ती की संभावना: आगामी 1–2 माह में विज्ञापन संभावित

यह भी पढ़े : खाद्य विभाग का अल्टीमेटम: 30 जून तक ई-केवाईसी जरूरी,वरना रुक सकता है राशन

विशेष मांग: आयु में छूट

वर्षों से भर्ती प्रक्रिया न होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अब आयु सीमा पार कर चुके हैं। ऐसे में यह मांग उठ रही है कि सरकार उन्हें एक विशेष अवसर दे और आयु सीमा में छूट प्रदान करें, जैसा कि पूर्व में भी कुछ भर्तियों में किया जा चुका है। यदि यह छूट दी जाती है तो हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी, जो अन्यथा इस भर्ती से वंचित रह जाते।