scriptElephant Terror: दंतैल हाथी का आतंक जारी, इन 14 गांवों के लिए अलर्ट जारी | elephant continues, alert issued for these 14 villages | Patrika News
महासमुंद

Elephant Terror: दंतैल हाथी का आतंक जारी, इन 14 गांवों के लिए अलर्ट जारी

Elephant Terror: दंतैल हाथी का आतंक लगातार जारी है। खेत में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है,जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

महासमुंदOct 29, 2024 / 03:06 pm

Love Sonkar

Elephant Terror
Elephant Terror: दंतैल की आमद से किसानों की चिंता बढ़ गई है। सोमवार की सुबह एक दंतैल बोरियाझर से केशवा रोड को पार कर फिर बागबाहरा रोड के पास विचरण करते हुए देखा गया है। फसलों को नुकसान पहुंचाने की खबर है।
यह भी पढ़ें

CG Elephant Attack: 35 हाथियों का आतंक, दंतैल ने तोड़ा मकान ,फसलों को पहुंचाया नुक्सान, लोगो में दिखा दहसत…

इसके बाद हाथी को कक्ष क्रमांक-66, 65, 67, 68, 59 और 60 के मुड़पार, पतेरापाली गौरखेड़ा के आस-पास के जंगल में विचरण करते देखा गया। वन मंडल ने लगभग 14 गांवों को अलर्ट जारी किया है। ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की गई है।

इन गांवो में अलर्ट जारी

ग्राम मुड़मार, पतेरापाली, गौरखेड़ा, दलदली, उमरदा, पिटियाझर महासमुंद, चोरभट्टी, बनसिवनी, घोंघीबाहरा, लोहारडीह, परसापानी, आमाझोला, नाइकबांधा आदि गांव को अलर्ट जारी किया है।

एक महीने पहले भी दंतैल की आमद हुई थी। इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई थी। अब फिर से पहुंचने पर किसानों इसलिए परेशान हैं। क्योंकि, फसल पककर तैयार हो गई है।

Hindi News / Mahasamund / Elephant Terror: दंतैल हाथी का आतंक जारी, इन 14 गांवों के लिए अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो