इसके बाद हाथी को कक्ष क्रमांक-66, 65, 67, 68, 59 और 60 के मुड़पार, पतेरापाली गौरखेड़ा के आस-पास के जंगल में विचरण करते देखा गया। वन मंडल ने लगभग 14 गांवों को
अलर्ट जारी किया है। ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की गई है।
इन गांवो में अलर्ट जारी
ग्राम मुड़मार, पतेरापाली, गौरखेड़ा, दलदली, उमरदा, पिटियाझर महासमुंद, चोरभट्टी, बनसिवनी, घोंघीबाहरा, लोहारडीह, परसापानी, आमाझोला, नाइकबांधा आदि गांव को अलर्ट जारी किया है। एक महीने पहले भी दंतैल की आमद हुई थी। इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई थी। अब फिर से पहुंचने पर किसानों इसलिए परेशान हैं। क्योंकि, फसल पककर तैयार हो गई है।