scriptCoronavirus Impact : रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, Gold And Silver चार महीने के निचले स्तर पर | Coronavirus Impact decline in rupee gold silver price at 4 month low | Patrika News

Coronavirus Impact : रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, Gold And Silver चार महीने के निचले स्तर पर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 19, 2020 03:42:51 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

Gold 750 रुपए लुढ़ककर 41,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा
Silver 1,160 रुपए की गिरावट के साथ 36,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आई
International Market में सोने और चांदी के दाम में देखने को मिली भारी गिरावट

gold price

gold price

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का असर ( Coronavirus Impact ) अब कीमती धातुओं पर देखने को मिल रहा है। रुपए में डॉलर के मुकाबले में भारी गिरावट और मांग में कमी की वजह से सोने और चांदी के दाम ( Gold And Silver Price ) चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। जहां सोने के दाम 750 रुपए प्रति दस ग्राम गिरकर 41,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। वहीं चांदी की कीमत भी 1160 रुपए प्रति किलोग्राम कम होकर 36,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। जानकारों की मानें तो रुपए के मुकाबले डॉलर में मजबूती आ जाने से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। विदेशी बाजारों में भी 7 से 11 डॉलर प्रति ओंस तक कम हुआ है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी के दाम कम हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Impact : पहली बार रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी सस्ता
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार डॉलर के लगातार बढऩे और कोरोना वायरस की वजह से डिमांड में कमी आने के कारण सोना हाजिर 11.95 डॉलर की गिरावट के साथ 1,486.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हालांकि अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 7.10 डॉलर चढ़कर 1,485 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 0.21 डॉलर की गिरावट के साथ 12.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस का असर अभी और देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : इस साल 7 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, 3 रुपए तक और कम होंगे दाम

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 41,720 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 41,550 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 36,400 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 34,450 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 830 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 840 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 31,400 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो