3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैशन डिजाइनर के साथ युवकों ने की एेसी अश्लील हरकत कि पहुंच गई थाने, देखें वीडियो-

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित जाकिर कॉलोनी का मामला

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Mar 25, 2019

meerut

फैशन डिजाइनर के साथ युवकों ने की एेसी अश्लील हरकत कि पहुंच गई थाने, देखें वीडियो-

मेरठ. मनचलों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका जीता-जागता उदाहरण महानगर में देखने को मिला है। दरअसल, यहां एक फैशन डिजाइनर के साथ मनचलों ने गलत हरकत कर दी। फैशन डिजाइनर ने जब मनचलों की इस हरकत का विरोध किया तो वे बदतमीजी पर उतर आए। मनचलों ने दुस्साहसिक तरीके से सरेराह फैशन डिजाइनर का हाथ पकड़ अपहरण का प्रयास किया। इसके बाद किसी तरह फैशन डिजाइनर ने हिम्मत दिखाई और वह सीधी थाने पहुंच गई। थाने में उसने तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें- फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा थाम सकती हैं इस पार्टी का दामन

बता दें कि यह पूरा मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है। जाकिर कॉलोनी निवासी एक फैशन डिजाइनर युवती के साथ शनिवार की शाम तीन युवकों ने छेड़छाड़ की गर्इ। युवती ने जब इसका विरोध किया तो मनचलों ने उसका हाथ पकड़कर अगवा करने का प्रयास किया। बाद में मौके पर पहुंचे भाई ने उसे बचाने की कोशिश की तो मनचलों ने उसे पीट दिया। जिस समय यह घटना हुई वह बाजार से सामान खरीदने जा रही थी। घर से 200 मीटर की दूरी पर ही पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने पहले अश्लील हरकत की। विरोध करने पर मनचलों ने उसके अपहरण का प्रयास भी किया।

यह भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी कुंवर भारतेंद्र सिंह ने नामांकन करते ही कर दी ये बड़ी घोषणा, देखें वीडियो-

सूचना पर पहुंची यूपी 100 और लिसाड़ी गेट पुलिस के सामने पीड़ित युवती के परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। थाने पहुंची युवती ने पुलिस को तीन मनचलों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी युवकों के घर दबिश दी तो उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि युवकों को पीटा गया है। वहीं युवती के परिजनों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि दोनों पक्षों को लेकर विवाद हुआ है। जांच में मारपीट का मामला सामने आया है। थाना पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई के लिए कहा गया है। युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- तीन तलाक पर बिल पास कराने वाली समीना ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, बोलीं- जयप्रदा और आजम के रिश्ते को करूंगी उजागर


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग