scriptगुरुग्राम: मुस्लिम युवक की पिटाई पर भड़के गौतम, ‘यह हादसा बेहद गंभीर, हमलोग सेक्युलर देश हैं’ | bjp leader gautam gambhir on gurugram case | Patrika News

गुरुग्राम: मुस्लिम युवक की पिटाई पर भड़के गौतम, ‘यह हादसा बेहद गंभीर, हमलोग सेक्युलर देश हैं’

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2019 01:20:41 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

गुरुग्राम मामले पर बीजेपी नेता गंभीर ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक के साथ पिटाई का मामला

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

नई दिल्ली। गुरुग्राम में कथित तौर पर एक मुस्लिम युवक की पिटाई मामले पर बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने कहा कि यह काफी खेदजनक बात है और इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का उन्होंने आग्रह किया है।
पढ़ें- करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी, अब झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा

गुरुग्राम मामले पर भड़के गंभीर

बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, ‘ गुरुग्राम में मुस्लिम युवक को टोपी उतारने और जय श्रीराम बोलने के लिए कहा गया, ये काफी खेदजनक बात है। गुरुग्राम पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हमलोग सेकुलर देश हैं, जहां जावेद अख्तर ‘ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे’ और राकेश मेहरा दिल्ली-6 में ‘अर्जियां’ जैसे गाने लिखते हैं।’
पढ़ें- काशी की शरण में मोदीः विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद जनता को देंगे जीत के लिए धन्यवाद

https://twitter.com/Javedakhtarjadu?ref_src=twsrc%5Etfw
यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि मूलरूप से बिहार के रहने वाले मोहम्मद बरकत आलम नामक युवक ने गुरुग्राम पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि, चार लड़के सदर बाजार लेन में उससे मिले और उन्होंने उससे टोपी हटाने के लिए कहा। इसके बाद आरोपियों ने मुझे धमकी दी और कहा कि इलाके में टोपी पहनने की अनुमति नहीं है। उन्होंने टोपी उतार ली और मुझे थप्पड़ मारा। पीड़ित का कहना है कि चारों आरोपी ने मुझसे भारत माता की जय का नारा लगाने के लिए कहा। उनके कहने पर मैंने नारा भी लगाया। इसके बाद उन्होंने मुझे जय श्रीराम बोलने के लिए भी मजबूर किया, जिसे मैंने इनकार कर दिया। मेरे मना करने पर आरोपियों ने लाठियों से मेरी बुरी तरह पिटाई कर दी। उसने बताया कि जब मैं मदद के लिए चिल्लाने लगा तो मुस्लिम वहां पहुंच गए। लोगों को देखकर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो