scriptDSP देवेंद्र सिंह का होने वाला था प्रमोशन, बनने वाले थे पुलिस अधीक्षक | DSP Devendra Singh was to be promoted become SP in jammu kashmir | Patrika News

DSP देवेंद्र सिंह का होने वाला था प्रमोशन, बनने वाले थे पुलिस अधीक्षक

locationनई दिल्लीPublished: Jan 15, 2020 02:05:42 pm

Submitted by:

Shivani Singh

DSP देवेंद्र सिंह ( DSP Devendra Singh ) SP बनने वाले थे
एप्रूवल हो गई थी प्रमोशन की फाइल
प्रमोशन का नाटिफेकेशन नहीं हुआ था जारी

de.jpeg

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मरी के DSP देवेंद्र सिंह ( DSP Devendra Singh ) और हिज्बुल आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे लगातार पूछताछ जारी है। पूछताछ में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डीएसपी देवेंद्र सिंह का प्रमोश होने वाला था। वह पुलिस अधीक्षक ( SP ) बनने वाले थे।

यह भी पढ़ें

आतंकी नवीद से पूछताछ जारी, DSP देवेंद्र सिंह से जुड़े कई खुलासे किए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनका नाम उन अधिकारियों की लिस्ट में शामिल था, जिन्हें प्रमोशन मिलने वाला था। इस फाइल को एप्रूवल भी मिल चुका था। लेकिन इस बारे में नोटिफिकेशन जारी होना बाकी था। बता दें कि देवेंद्र सिंह अभी जम्मू-कश्मीर पुलिस उपाधीक्षक हैं। वह कुछ दिन से छुट्टियों पर थे। उन्हें रविवार को हिज्बुल के तीन आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

क्या है आरोप

devendra-singh-dsp-of-jammu-kashmir_1.jpg

DSP देवेंद्र सिंह पर आतंकियों को पनाह देने और उनकी मदद का आरोप है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवेंद्र सिंह आतंकियों के साथ मिलकर राजधानी दिल्ली समेत चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू को निशाना बनाने वाले थे। देवेंद्र सिंह पर संसद पर हमला करन वाले आतंकियों की मदद करने का भी मामला सामने आया है। इस पर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें

भारत आएंगे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान, मोदी सरकार भेजेगी न्योता

आतंकियों की मदद पर मिलते थे पैसे

मीडिया रिपोर्ट के मुकाबिक, देवेंद्र सिंह ( DSP Devendra Singh )को आतंकियों को मदद पहुंचाने के बदले में मोटी रकम मिलती थी। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों को जम्मू तक पहुंचाने के लिए देवेंद्र 12 लाख रुपए लिया करते थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो