scriptपीएम मोदी को राखी बांधने पहुंची बहन ने मांगी दुआ, पहले की दो दुआएं हो चुकीं कुबूल | PM Modi Pakistani Sister Kamar Jahan Pray Nobel Prise for brother | Patrika News
विविध भारत

पीएम मोदी को राखी बांधने पहुंची बहन ने मांगी दुआ, पहले की दो दुआएं हो चुकीं कुबूल

Raksha Bandhan पर PM Modi को राखी बांधने पहुंची बहन
Kamar Jahan ने भाई के लिए मांगी दुआ
पहले सीएम और पीएम बनने की मांगी थी दुआ, हो चुकी कुबूल

नई दिल्लीAug 15, 2019 / 01:26 pm

धीरज शर्मा

Kamar Jahan
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) को पिछले 24 साल से राखी बांधते ( Raksha Bandhan ) आ रही उनकी बहन कमर मोहसिन शेख एक बार फिर अपने भाई को राखी बांधने पहुंची हैं। कमर मोहसिन शेख का मानना है कि उनके भाई नरेंद्र मोदी ने देश के साथ-साथ दुनिया में शांति और विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
यही नहीं पीएम मोदी की बहन का मानना है कि उनके भाई को नोबल प्राइज से नवाजा जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी जब राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के प्रचारक और उसके बाद भाजपा कार्यकर्ता के रूप में गुजरात में काम करते थे तब कमर जहां ने उन्‍हें राखी बांधना शुरू की थी।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा आजादी का पर्व

kamar
पीएम मोदी को राखी बांधते वक्त भी उनकी बहन ने नरेंद्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने की दुआ मांगी थी।
भगवान ने उनकी ये दुआ कुबूल की और नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे।

हालांकि उस दौरान मोदी ने हंसते हुए कहा था कि उन्‍हें कार्यकर्ता ही रहने दें राज काज उन्‍हें रास नहीं आता है।
लेकिन बहन का मन कहां मानने वाला था।

नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद कमर जहां बताती है कि उन्होंने एक रक्षा बंधन पर राखी बांधते हुए मोदी के लिए देश का प्रधानमंत्री बनने की दुआ की।
इस पर भी मोदी मुस्‍कुराने लगे।

Pm Modi
15 अगस्त 1947: देश जश्न मना रहा था, बापू भूखे-प्यासे भटक रहे थे

इस बार कमर ने की ये दुआ
कमर जहां मूल रूप से कराची से हैं, वे अपने परिवार के साथ सालों पहले अहमदाबाद में आकर बस गई थी।
इस रक्षा बंधन पर कमर जहां ने पीएम मोदी के लिए नोबल पुरस्‍कार की दुआ की है, उनका मानना है कि जब सच्‍चे दिल से दुआ की जाए तो जरूर पुरी होती है।

Home / Miscellenous India / पीएम मोदी को राखी बांधने पहुंची बहन ने मांगी दुआ, पहले की दो दुआएं हो चुकीं कुबूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो