26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिंस की शादी में मुंबई के डब्बावाले बांटेंगे मिठाइंयां, ऐसे करेंगे सेलिब्रेट

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की शादी के दिन मुंबई के तीन अस्पतालों में डब्बेवाले मिठाइंया बांटेंगे और जश्न मनाएंगे।

2 min read
Google source verification
Prince wedding

मुंबईः ब्रिटेन के शाही परिवार में 19 मई को शहनाई बजने वाली है। प्रिंस हैरी अपनी दोस्त और अमरीकी अभिनेत्री मेगन मर्केल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 19 मई को बेशक ब्रिटेन में प्रिंस की शादी होगी लेकिन वहां की खुशियां मुंबई तक दिखाई देगी। दरअसल मुंबई में एक ऐसा वर्ग है जो भावात्मक रुप से प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल से जुड़ा हुआ है। करीब पांच हजार लोग ब्रिटेन के राजकुमार की शादी को खास बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ये लोग प्रिंस हैरी की शादी के दिन मुंबई के तीन अस्पतालों में मरीजों को मिठाइयां और फल वितरित करेंगे। 19 मई को टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, केइएम अस्पताल और वाडिया अस्पताल में मरीजों को मिठाइयां बांटने का कार्यक्रम रखा गया है।

डब्बावालों का प्रिंस हैसी से लगाव का ये है कारण
मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने बताया कि उन लोगों का शाही परिवार से खास लगाव है। दरअसल कुछ साल पहले प्रिंस ने अपनी शादी में आने के लिए इन डब्बावालों को निमंत्रण दिया था। इसलिए डब्बावालों का प्रिंस से खास लगाव है। डब्बावालों का कहना है कि ब्रिटेन के राजकुमार की तरफ से शादी में बुलाना उनके लिए बहुत बड़े सम्मान जैसा है। प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल को खास बनाने की तैयारी कर ये लोग दो लाख से अधिक लोगों को टिफिन पहुंचाने का काम करते हैं। ये अस्पतालों के बाहर भी टिफिन देने का कार्य करते हैं। ये लोग मुंबई के अलग-अलग इलाकों में घर का बनाया हुआ खाना सप्लाई करते हैं।

2016 में पहली मुलाकात में हुआ प्यार
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अमरीकी अभिनेत्री मेगन साल 2016 में पहली बार मिले थे। समय के साथ धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और अब 19 मई को शादी करने जा रहे हैं। मेगन प्रिंस हैरी से 3 साल बड़ी हैं और यह उनकी दूसरी शादी है। इससे पहले साल 2011 में उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर ट्रेवर एंगेलसन से शादी की थी लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली। ट्रेवर एंगेलसन और मेगन ने शादी के दो साल बाद तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए।