3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PatrikaNews@1PM: राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता का मामला सुप्रीम कोर्ट में खारिज, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता का मामला सुप्रीम कोर्ट में खारिज 2- अलवर गैंगरेप के बाद दलितों का गुस्सा बढ़ा 3- कांग्रेस की प्रधानमंत्री को मुद्दे की बात करने की नसीहत 4- राजीव गांधी हत्याकांड में दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका खारिज 5- पश्चिम बंगाल के बाकुरा से प्रधानमंत्री मोदी का ममता बनर्जी पर हमला 6- ट्रम्प के एक ट्वीट से वैश्विक बाजारों के डूब गए 13 अरब डॉलर 7- अमरीका-चीन ट्रेड वॉर के चलते रुपया अगले हफ्ते जा सकता है 70 पार 8- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आदेश पर लगाई रोक 9- दिल्ली ने हैदराबाद को एलिमिनेटर मैच में 2 विकेट से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर 10- स्वरा भास्कर के साथ सेल्फी लेकर मोदी की जीत का दावा

2 min read
Google source verification
news of the Hour

PatrikaNews@1PM: राहुल गांधी के दोहरी नागरिकता का मामला सुप्रीम कोर्ट में खारिज, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता का मामला सुप्रीम कोर्ट में खारिज

किसी कंपनी के लिखने पर क्या नागरिकता बदल जाती है- सुप्रीम कोर्ट

इस दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आखिर आप कौन हैं?

याचिकाकर्ता ने जवाब में खुद को भारत का नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता बताया


2- अलवर गैंगरेप के बाद दलितों का गुस्सा बढ़ा

चंद्रशेखर भी पहुंचे, घिर गई है गहलोत सरकार

गैंगरेप करने वाले आरोपियों का सामाजिक बहिष्कार करने की मांग

मामले की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की भी मांग भी उठाई


3- कांग्रेस की प्रधानमंत्री को मुद्दे की बात करने की नसीहत

'राजीव गांधी के खिलाफ अटल बिहारी वाजयेपी कोर्ट नहीं गए'

कांग्रेस बोफोर्स मसौदे पर बहस को तैयार है- कांग्रेस

बोफोर्स पर राजीव गांधी को क्लीन चिट मिली थी- कांग्रेस


4- राजीव गांधी हत्याकांड में दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

जेल में बंद 7 दोषियों को रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका SC ने खारिज की

तमिलनाडु के कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी

अब राज्यपाल ही करेंगे 7 दोषियों की रिहाई को लेकर फैसला


5-पश्चिम बंगाल के बाकुरा से प्रधानमंत्री मोदी का ममता बनर्जी पर हमला

'दीदी ने बंगाल को बर्बाद किया, सत्ता जाने के डर से बंगाल को तबाह करने पर तुली हैं ममता'

मुझे तो गालियों की आदत है, हमारी रैली रोकने के लिए टीएमसी ने पूरी ताकत लगाई- मोदी

'देश के पीएम को पीएम नहीं मानती हैं दीदी, ममता बनर्जी को पाकिस्तान के पीएम पर गर्व है'

6- ट्रम्प के एक ट्वीट से वैश्विक बाजारों के डूब गए 13 अरब डॉलर

डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से ट्रेड वॉर को लेकर किया था ट्वीट

अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस ट्वीट में महज 102 शब्द लिखे थे

चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने की चेतावनी दी है

7- अमरीका-चीन ट्रेड वॉर के चलते रुपया अगले हफ्ते जा सकता है 70 पार

चीन की करेंसी की वैल्यू गिरने से भारत का चालू खाता घाटा भी बढ़ने का डर

अमेरिका और चीन के बीच चल रही व्यापार वार्ता का नतीजा शुक्रवार को आएगा

युआन के सस्ता होने से चीन के सामान विदेशी बाजार में और सस्ते हो जाएंगे


8- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आदेश पर लगाई रोक

बैंकों द्वारा आईएलऐंडएफएस को दिए कर्ज को लेकर अपने आदेश पर रोक लगाई

चौथी तिमाही परिणाम में दिए कर्ज का अलग से उल्लेख करने का पहले दिया था आदेश

कर्ज खाते को एनपीए वर्गीकृत करने पर लगाई रोक के फैसले की समीक्षा के लिए NCLT में याचिका दायर की


9- दिल्ली ने हैदराबाद को एलिमिनेटर मैच में 2 विकेट से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

क्वॉलिफायर-2 में दिल्ली की 10 मई को 3 बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स से होगी भिड़ंत

दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने 56 रन और ऋषभ पंत ने 49 रन की शानदार पारियां खेलीं

हैदराबाद के लिए राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने 2-2 विकेट लिए

10- स्वरा भास्कर के साथ सेल्फी लेकर मोदी की जीत का दावा

इस वीड‍ियो को खुद स्वरा भास्कर ने भी सोशल मीड‍िया पर शेयर किया

घटिया और चालाकीपूर्ण हरकत भक्तों का ट्रेडमार्क है. इसलिए हैरान नहीं हूं

लेकिन भक्तों का जीवन सार्थक करवाकर मुझे खुशी मिलती है- स्वरा भास्कर

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebookपर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.