यह बेहद खतरनाक दौर, समय आ गया है कि घर में भी मास्क पहनें- केंद्र
नई दिल्लीPublished: Apr 27, 2021 08:24:07 am
केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करे, तो वह 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। यदि संक्रमित व्यक्ति की गतिविधि 50 प्रतिशत तक रूक जाए, तो इस अवधि में केवल 15 लोग संक्रमित होंगे।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (
Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दूसरी लहर में ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है। सरकार लगातार लोगों से यह अपील कर रही है कि सभी लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हालांकि, कई लोग इस पर कुतर्क करते हैं और मास्क पहनने में लापरवाही बरत रहे हैं।