13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भर्ती घोटाले में केस दर्ज होने पर आजम खान ने कहा- सजा भुगतने के लिए तैयार हूं

यूपी जल निगम में भर्ती घोटाले को लेकर आजम समेत चार पर दर्ज हुआ है केस

2 min read
Google source verification
azam khan

रामपुर। लखनऊ में बुधवार को यूपी जल निगम भर्ती घोटाले के मामले में सपा के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसको लकर सपा नेता आजम खान ने उल्टा योगी सरकार को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। आजम खान ने कहा कि उन्होंने नौकरियां दी हैं। एक मंत्री होकर कोई पाप नहीं किया। इसकी जो सजा मिलेगी वह भुगतने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: फूलपुर व गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव के बाद अब इस चुनाव में भाजपा को चारों खाने चित करने की अखिलेश ने तैयर की रणनीति

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई थी भर्ती

दरअसल, पिछले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा सरकार में जल निगम में एई, जेई व आशुलिपिक के कुल 1300 पदों पर आनन-फानन में भर्ती की गई थीं। अखिलेश सरकार में उस समय आजम खान नगर विकास मंत्री होने के साथ ही जल निगम के अध्यक्ष भी थे। इन भर्तियों में धांधली का आरोप लगाते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद हुई जांच में भर्ती प्रक्रिया के दौरान धाधंली पर मोहर लग गई। चुनाव के बाद प्रदेश में बनी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मामले की जांच एसआईटी को दे दी थी। अब बुधवार को इस मामले में आजम खान के अलावा उनके निजी सचिव सैयद अफाक, पूर्व सचिव नगर विकास एसपी सिंह, एमडी पीके अशुदानी और चीफ इंजीनियर अनिल कुमार खरे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:CM योगी के दौरे से पहले UP के इस शहर में किया गया कुछ ऐसा कि मच गया बवाल

कहा- कोई करप्शन का चार्ज नहीं है

वहीं, मामले को लेकर आजम खान का कहना है, मैंने नौकरियां दी हैं। कोई करप्शन का चार्ज नहीं है हमारे ऊपर या उस वक़्त के किसी अधिकारी के ऊपर। बस नौकरियां ही तो दी हैं। हमने झूठ नहीं बोला था। जिन्होंने झूठ बोला, वे समाज को जवाब दें।

यह भी पढ़ें:गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने सपा को दिया बड़ा झटका, इस पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव

बोले- प्रताड़ित किया जा रहा है

उन्होंने कहा, हाईकोर्ट ने भी जॉइन कराने के आदेश दिये। सुप्रीम कोर्ट में सरकार अपील के लिए गई लेकिन अपील ख़ारिज हो गयी। फिर बच्चे अवमानना के लिए दोबारा हाईकोर्ट गए तो उनकी अर्जी मंजूर कर ली गई। माननीय हाईकोर्ट ने चार हफ्ते के अंदर ज्वांइनिंग के आदेश दिए हैं। अदालतों का फैसला यह है लेकिन राजनेताओं का फैसला हमारे जैसे लोगों को प्रताड़ित करने का है, तो करें। कोई फर्क नहीं पड़ता। एक इम्तेहान और सही। नौकरियां देने के जुर्म में अगर जेल जाना पड़ता है, तो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: शख्स ने किया ऐसा काम , पत्नी के बदले मिली जेल

मोदी और अमित शाह पर साध चुके हैं निशाना

इससे पहले भी सपा नेता आजम खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बयन दिए हैं। जब योगी सरकार ने नगर निगम भर्ती मामले की जांच एसआईटी को सौंपी थी, तब भी आजम खान ने भाजपा पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने पढ़े—लिखे नौजवानों को नौकरिया दी हैं, ना कि उनके साथ धोखा किया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री रहते नौकरियां दी हैं जबकि यह सरकार अपना किया कोई एक वादा भी पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि जिनको नौकरी दी हैं, उनके लिए वह जेल जाने को भी तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: इस शहर को मिलने जा रही है फोरेंसिक मोबाइल लैब वैन, अपराधियों को जल्द पकड़ने में मिलेगी मदद