मोरेनाPublished: Jun 05, 2023 10:21:38 am
Faiz Mubarak
ग्राम पंचायत रामपुर कला के लोग इन दिनों पानी की भयावह किल्लत से जूझ रहे हैं।
वैसे तो मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के दिन जैसे-जैसे करीब नजदीक आ रहा हैं, सरकार ठीक वैसे-वैसे ही नई-नई लोक लुभावन योजनाएं लोगों के बीच शुरू करती जा रही है। लेकिन ये योजनाएं कितनी कारगर हैं या शुरु की गई योजनाओं का क्रियानवयन कैसा चल रहा है, इसका हिसाब रखने वाला शायद कोई जिम्मेदार नहीं है। क्योंकि, इसकी जमीनी हकीकत आपको नल-जल योजना से पता चल जाएगी। मध्य प्रदेश में सरकार की ओर से चलाई गई अहम योजनाओं में से एक नल जल योजना कई जिलों में कागजों पर तो सुचारू है, पर इसकी जमीनी हकीकत कई जिलों में ठीक नहीं है। इसका ताजा उदाहरण सामने आया मुरैना जिले से, जहां योजना के तहत कागजों पर वाटर सप्लाई तो की जा रही है, पर हकीकत ये है कि, यहां स्थानीय लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।