30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में सजा सियासी रण, बीजेपी ने 23 तो कांग्रेस ने 12 उम्मीदवार उतारे, देखें लिस्ट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक महाराष्ट्र से 12 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 25, 2024

pune_bypoll_bjp_releases_list_of_star_campaigners.jpg

पुणे उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान तेज हो गया है। बीजेपी अब तक राज्य में 23 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। वहीं कांग्रेस ने भी 12 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने रविवार को महाराष्ट्र में क्रमशः तीन व एक और लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की।

बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुनील मेंढे और अशोक नेते को विदर्भ में क्रमशः भंडारा-गोंदिया और गढ़चिरौली-चिमूर निर्वाचन क्षेत्र से फिर से उम्मीदवार बनाया है। मालशिराज के मौजूदा विधायक राम सातपुते को सोलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होना है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में विपक्ष को डबल झटका! महादेव जानकर महायुति में शामिल, कांग्रेस छोड़ शिवसेना के हुए राजू पारवे

बीजेपी ने पहले ही महाराष्ट्र में 20 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी थी। तीन और उम्मीदवारों के साथ पार्टी अब तक अपने कोटे की 23 सीटों के लिए उम्‍मीदवार तय कर ली है। हालांकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनपीए के साथ बीजेपी के सीट-बंटवारे की अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

ये है बीजेपी के 23 उम्मीदवार

नितिन गडकरी (नागपुर), सुधीर मुनगंटीवार (चंद्रपुर), हिना गावित (नंदुरबार), सुभाष भामरे (धुले), स्मिता वाघ (जलगांव), रक्षा खडसे (रावेर), अनुप धोत्रे (अकोला), रामदास तड़स ( वर्धा), प्रतापराव चिखलियाकर (नांदेड़), रावसाहेब दानवे (जालना), भारती पवार (दिंडोशी), कपिल पाटिल (भिवंडी), पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर), मिहिर कोटेचा (मुंबई उत्तर पूर्व), मुरलीधर मोहोल (पुणे), सुजय विखे -पाटिल (अहमदनगर), पंकजा मुंडे (बीड), सुधाकर श्रंगारे (लातूर), रणजीतसिंह नाइक निंबालकर (माधा), संजयकाका पाटिल (सांगली), सुनील मेंढे (भंडारा-गोंदिया), अशोक नेते (गढ़चिरौली-चिमूर) और राम सातपुते (सोलापुर)।

कांग्रेस ने रविवार रात उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, जिसमें महाराष्ट्र की चंद्रपुर सीट के लिए प्रतिभा धानोरकर को उम्मीदवार घोषित किया गया। प्रतिभा (38) दिवंगत बालू धानोरकर (सुरेश धानोरकर) की पत्नी हैं, जो 2019 के आम चुनावों में राज्य से कांग्रेस के एकमात्र सांसद थे। उनका पिछले साल मई में निधन हो गया था।

ये है कांग्रेस के 12 उम्मीदवार

शाहू महाराज (कोल्हापुर), प्रणिती शिंदे (सोलापूर), रवींद्र धंगेकर (पुणे), शिवाजी कालगे (लातूर), गोवाल पाडवी (नंदुरबार), बलवंत वानखेड़े (अमरावती), वसंतराव चव्हाण (नांदेड), विकास ठाकरे (नागपुर), प्रशांत पडोले (भंडारा-गोंदिया), रश्मि बर्वे (रामटेक), नामदेव किरसान (गढ़चिरौली-चिमूर) और प्रतिभा धानोरकर (चंद्रपुर)।