महाराष्ट्र: सतारा में काढ़ा पीने के बाद पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटी का चल रहा इलाज
मुंबईPublished: Jul 11, 2023 08:58:20 pm
Maharashtra Satara News: सतारा पुलिस की फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए बचे हुए भोजन और हर्बल काढ़े के नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल पिता-पुत्र की मौत में कोई साजिश का एंगल सामने नहीं आया है।


महाराष्ट्र में काढ़ा पीने से 2 की मौत (File Photo)
Satara Crime News: महाराष्ट्र के सतारा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सतारा के फलटन शहर (Phaltan) में घर में बने हर्बल काढ़े को पीने के बाद एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।