Maharashtra News: छह महीने में बीयर की बिक्री बेतहाशा बढ़ी, राज्य सरकार की तिजोरी में जमा हुए 10 हजार करोड़
मुंबईPublished: Oct 16, 2022 05:58:19 pm
महाराष्ट्र में बीयर की बिक्री में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं। राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट की दी हुई जानकारियों के मुताबिक बीयर, वाइन और शराब की बिक्री में इस साल काफी वृद्धि हुई है। इससे सरकारी तिजोरी में 6 महीने में 10 हजार 34 करोड़ रुपए जमा हुए।


Beer Sale In Maharashtra
कई लोगों को कोरोना महामारी के वे दिन भी याद होंगे जब बीयर और शराब की दुकानों से पाबंदियां हटाई गई थीं। बीयर और अल्कोहल के चाहने वालों की लाइनें दुकानों के सामने डेढ़-डढ़ किलोमीटर तक लग रही थीं। लेकिन अब तो कोरोना महामारी भी मागभग खत्म हो चूका हैं। महाराष्ट्र में बीयर की ब्रिकी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। छह महीने में राज्य में बीयर की बिक्री में ऐसी उछाल आई कि सरकार के खजाने में 10 हजार करोड़ की रकम जमा हो गई।