scriptरेल यात्री ध्यान दें! मुंबई में 36 घंटे का होगा ब्लॉक, लंबी दूरी की 69 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट | Mumbai Central railway 69 long-distance trains canceled due to 36-hour block check details | Patrika News
मुंबई

रेल यात्री ध्यान दें! मुंबई में 36 घंटे का होगा ब्लॉक, लंबी दूरी की 69 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Cancelled Train List : रेलवे के मुताबिक, ब्लॉक की अवधि में 22 ट्रेनें दादर में, 2 ट्रेनें ठाणे में, 3 ट्रेनें पनवेल में, 5 ट्रेनें पुणे में और 1 ट्रेन नासिक में टर्मिनेट होंगी।

मुंबईMay 26, 2024 / 08:02 pm

Dinesh Dubey

Central Railway Trains Canceled : मध्य रेलवे (Central Railway) ने घोषणा की है कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और भायखला स्टेशनों के बीच नियोजित 36 घंटे के ब्लॉक के कारण 31 मई से 2 जून के बीच कुल 69 लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द रहेंगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 24-कोच वाली ट्रेनों के लिए सीएसएमटी स्टेशन के प्लेटफार्मों को बढ़ाना जरुरी है, इसलिए ब्लॉक की घोषणा की गई है। इस दौरान भायखला और सीएसएमटी के बीच ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा।

यह भी पढ़ें

Maharashtra Weather: विदर्भ-मराठवाडा में भीषण गर्मी, अकोला में धारा 144 लागू, मुंबई में बारिश के आसार

लंबी दूरी की ट्रेनों के रद्द होने अलावा कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव होगा। ब्लॉक की अवधि में 22 ट्रेनें दादर में, 2 ट्रेनें ठाणे में, 3 ट्रेनें पनवेल में, 5 ट्रेनें पुणे में और 1 ट्रेन नासिक में टर्मिनेट होंगी। इसके अलावा, 20 ट्रेनें दादर से, 3 ट्रेनें पनवेल से, 5 ट्रेनें पुणे से और 1 ट्रेन नासिक से अपनी यात्री शुरू करेगी।  

31 मई को ये ट्रेनें (अप) रद्द

12290 नागपुर-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस

12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस

12702 हैदराबाद-सीएसएमटी हुसैन सागर एक्सप्रेस

12112 अमरावती-सीएसएमटी एक्सप्रेस

17412 कोल्हापुर-सीएसएमटी महालक्ष्मी एक्सप्रेस

17611 नांदेड़-सीएसएमटी राज्यरानी एक्सप्रेस

1 जून को ये ट्रेनें (अप) रद्द

22224 साईंनगर शिर्डी-सीएसएमटी वंदेभारत एक्सप्रेस

22120 मडगांव-सीएसएमटी तेजस एक्सप्रेस

11010 पुणे-सीएसएमटी सिंहगढ़ एक्सप्रेस

12124 पुणे-सीएसएमटी डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस

12110 मनमाड-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस

12126 पुणे-सीएसएमटी प्रगति एक्सप्रेस
20705 जालना- सीएसएमटी वंदेभारत एक्सप्रेस

11012 धुले-सीएसएमटी एक्सप्रेस

12072 जालना- सीएसएमटी जनशताब्दी एक्सप्रेस

11008 पुणे-सीएसएमटी डेक्कन एक्सप्रेस

12128 पुणे-सीएसएमटी इंटरसिटी एक्सप्रेस

17618 नांदेड़-सीएसएमटी तपोवन एक्सप्रेस

22226 सोलापुर-सीएसएमटी वंदेभारत एक्सप्रेस
22230 मडगांव-सीएसएमटी वंदेभारत एक्सप्रेस

12702 हैदराबाद-सीएसएमटी हुसैन सागर एक्सप्रेस

17412 कोल्हापुर- सीएसएमटी महालक्ष्मी एक्सप्रेस

17611 नांदेड़- सीएसएमटी राज्यरानी एक्सप्रेस

12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस

1 जून को ये ट्रेनें (डाउन) रद्द

22223 सीएसएमटी-साईंनगर शिर्डी वंदेभारत एक्सप्रेस
12127 सीएसएमटी-पुणे प्रगति एक्सप्रेस

11007 सीएसएमटी-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस

17617 सीएसएमटी-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस

22119 सीएसएमटी-मडगांव तेजस एक्सप्रेस

11011 सीएसएमटी-धुले एक्सप्रेस

12071 सीएसएमटी-जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस

20706 सीएसएमटी-जालना वंदेभारत एक्सप्रेस

22225 सीएसएमटी-सोलापुर वंदेभारत एक्सप्रेस
12125 सीएसएमटी-पुणे प्रगति एक्सप्रेस

12123 सीएसएमटी- पुणे डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस

11009 सीएसएमटी-पुणे सिंहगढ़ एक्सप्रेस

12109 सीएसएमटी-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस

17612 सीएसएमटी-नांदेड़ राज्यरानी एक्सप्रेस

12111 सीएसएमटी-अमरावती एक्सप्रेस

12289 सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस
17411 सीएसएमटी-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस

12701 सीएसएमटी-हैदराबाद हुसैन सागर एक्सप्रेस

2 जून को ये ट्रेनें (अप) रद्द

20705 जालना-सीएसएमटी वंदेभारत एक्सप्रेस

11012 धुले-सीएसएमटी एक्सप्रेस

11008 पुणे-सीएसएमटी डेक्कन एक्सप्रेस

22226 सोलापुर-सीएसएमटी वंदेभारत एक्सप्रेस
22120 मडगांव-सीएसएमटी तेजस एक्सप्रेस

11010 पुणे-सीएसएमटी सिंहगढ़ एक्सप्रेस

12124 पुणे-सीएसएमटी डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस

12110 मनमाड- सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस

12126 पुणे-सीएसएमटी प्रगति एक्सप्रेस

2 जून को ये ट्रेनें (डाउन) रद्द

22229 सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस
11009 सीएसएमटी-पुणे सिंहगढ़ एक्सप्रेस

17612 सीएसएमटी-नांदेड़ राज्यरानी एक्सप्रेस

17411 सीएसएमटी-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस

12123 सीएसएमटी-पुणे डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस

17617 सीएसएमटी-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस

22119 सीएसएमटी-मडगांव तेजस एक्सप्रेस

22223 सीएसएमटी-साईंनगर शिरडी वंदेभारत एक्सप्रेस
12127 सीएसएमटी-पुणे प्रगति एक्सप्रेस

11007 सीएसएमटी-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस

11011 सीएसएमटी-धुले एक्सप्रेस

12071 सीएसएमटी-जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस

20706 सीएसएमटी-जालना वंदेभारत एक्सप्रेस

12188 सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस

22225 सीएसएमटी-सोलापुर वंदेभारत एक्सप्रेस

12125 सीएसएमटी-पुणे प्रगति एक्सप्रेस
12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस

12701 सीएसएमटी-हैदराबाद हुसैन सागर एक्सप्रेस

मुंबई लोकल भी होगी प्रभावित

इस दौरान मुंबई लोकल ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा। मध्य रेलवे ने बताया कि ब्लॉक अवधि के दौरान, मुंबई लोकल ट्रेन मेन लाइन पर भायखला और दादर से चलेंगी, जबकि हार्बर लाइन पर वडाला से संचालित होंगी। रेलवे प्रशासन जल्द ही उपनगरीय सेवाओं की कौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित होंगी, इसकी डिटेल्स साझा करेगा।

Hindi News/ Mumbai / रेल यात्री ध्यान दें! मुंबई में 36 घंटे का होगा ब्लॉक, लंबी दूरी की 69 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो