
खींवसर, नागौर।
राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में से एक नागौर की खींवसर के नए विधायक नारायण बेनीवाल होंगे। यहां हुए उपचुनाव में नारायण बेनीवाल ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को शिकस्त दे दी है। नारायण बेनीवाल ने इस उपचुनाव को 4630 मतों के अच्छे-खासे अंतर से शिकस्त दी है। धमाकेदार जीत के बाद नारायण बेनीवाल खेमे में ख़ुशी का माहौल है।
जीत का ऐलान होने के बाद नारायण बेनीवाल के समर्थकों ने जगह-जगह पर खुशियां मनाई। समर्थकों-कार्यकर्ताओं एक दूसरे का मुंह मीठा कर जीत की बधाई दे रहे हैं। वहीं कई जगहों पर आतिशबाज़ी करके भी जीत का जश्न मनाया जा रहा है।
रोमांचक चला मुकाबला सुबह आठ बजे से शुरू हुई काउंटिंग में राउंड दर राउंड दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रोचक बनता रहा। शुरूआती रुझानों में हरेंद्र मिर्धा बढ़त बनाये रहे। लेकिन स्थितियां तब अचानक से बदल गईं जब शुरू के छह राउंड तक पिछड़ने वाले आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल ने बढ़त बना ली।
सांसद हनुमान बेनीवाल की प्रतिष्ठा थी दांव पर
खींवसर सीट जीताने की पूरी ज़िम्मेदारी खींवसर से निवर्तमान विधायक और नागौर से मौजूदा सांसद हनुमान बेनीवाल के ही कन्धों पर थी। रालोपा प्रत्याशी नारायण बेनीवाल को जिताने के लिए खुद बेनीवाल ने प्रचार अभियान की कमान संभाली। ऐसे में इस सीट पर भाजपा और रालोपा पार्टी से ज़्यादा हनुमान बेनीवाल की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा दांव पर ज़्यादा थी।
ऐसे मुकाबला बनता गया रोमांचक
कांग्रेस प्रत्याशी आगे-1196 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी आगे-2245 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 14025कांग्रेस प्रत्याशी आगे- 3433 वोट
कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा 2320 से आगे
राउंड- 5
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 19479
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 21164
कांग्रेस प्रत्याशी आगे- 1685 वोट
राउंड- 6
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 24401
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 24545
कांग्रेस प्रत्याशी आगे- 144 वोट
राउंड- 7
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 30040
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 27849
आरएलपी प्रत्याशी आगे- 2191 वोट
राउंड- 8
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 35132
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 30264
आरएलपी प्रत्याशी आगे- 4868 वोट
राउंड- 9
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 39737
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 33800
आरएलपी प्रत्याशी आगे- 5937 वोट
राउंड- 10
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 43895
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 38465
आरएलपी प्रत्याशी आगे- 5430 वोट
राउंड- 11
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 48577
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 42112
आरएलपी प्रत्याशी आगे- 6465 वोट
राउंड- 12
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 52695
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 45915
आरएलपी प्रत्याशी आगे- 6780 वोट
राउंड- 13
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 56087
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 48846
आरएलपी प्रत्याशी आगे- 7241 वोट
राउंड- 14
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 60414
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 52629
आरएलपी प्रत्याशी आगे- 7785 वोट
राउंड- 15
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 62728
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 57095
आरएलपी प्रत्याशी आगे- 5633 वोट
राउंड- 16
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 66266
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 62505
आरएलपी प्रत्याशी आगे- 3761
राउंड- 17
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 70067
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 65944
आरएलपी प्रत्याशी आगे- 4123 वोट
राउंड- 18
आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल- 74300
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा- 70472
आरएलपी प्रत्याशी आगे- 3828 वोट
Updated on:
24 Oct 2019 12:58 pm
Published on:
24 Oct 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
