8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anant Radhika Wedding : अनंत-राधिका की शादी में उद्योगपतियों-नेताओं से लेकर हॉलीवुड-बॉलीवुड की ये मशहूर हस्तियां होगीं शामिल, देखें लिस्ट 

Anant Radhika Wedding: देश के सबसे रईस बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) आज, 12 जुलाई राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे। आइए एक नजर डालते हैंसबसे महंगी शादी की गेस्ट लिस्ट पर

2 min read
Google source verification
anant radhika wedding

Anant Ambani Radhika Merchant

Anant Radhika Wedding Guest List: देश के सबसे रईस बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) आज, 12 जुलाई राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी का ये कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में होगा। अंबानी फैमिली ने देश और दुनिया भर के कई मशहूर हस्तियों को इनवाइट किया है। अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड के साथ-साथ इंटरनेशनल गेस्ट भी शिरकत करेंगे। बता दें किअनंत-राधिका की शादी 3 दिनों तक चलेगी, इसकी शुरुआत 12 जुलाई को शुभ विवाह (शादी) से होगी। उसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह होगा और 14 जुलाई को शादी का रिसेप्शन होगा।

ये इंटरनेशनल हस्तियां भी होंगी शामिल


रिपोर्ट के अनुसार, सितारों से सजी यह शादी 12 जुलाई को शुभ विवाह से शुरू होगी। 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह होगा और 14 जुलाई को मंगल उत्सव मनाया जाएगा। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन जैसे विदेशी प्रतिनिधियों के विवाह समारोह में शामिल होने की संभावना है। साथ ही पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, ब्रिटिश पोडकास्टर जे शेट्टी, पूर्व स्वीडिश प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट, तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन और फीफा के अध्यक्ष जियाननी इन्फेंटिनो भी शादी में शामिल होंगे।

देखें उद्योगपतियों की लिस्ट


मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इसमें HSBC समूह के चेयरमैन मार्क टकर, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, अरामको के CEO अमीन नासर, मॉर्गन स्टेनली के एमडी माइकल ग्रिम्स, मुबाडाला के एमडी खलदून अल मुबारक, लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जेम्स टैक्लेट, बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लोस, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली, टेमासेक के सीईओ दिलहान पिल्ले और एरिक्सन के सीईओ बोरजे एकहोम सहित कई व्यवसायी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने को तैयार हैं। HP के अध्यक्ष एनरिक लोरेस, एडीआईए बोर्ड के सदस्य खलील मोहम्मद शरीफ फौलाथी, कुवैत निवेश प्राधिकरण के एमडी बदर मोहम्मद अल-साद, नोकिया के अध्यक्ष टॉमी उइटो, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन की सीईओ एम्मा वाल्म्सली, जीआईसी के सीईओ लिम चाउ किआट और मोइलिस एंड कंपनी के उपाध्यक्ष एरिक कैंटर. भारत के अतिथियों की सूची में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य व्यवसायी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

बॉलीवुड और हॉलीवुड की ये हैं मशहूर हस्तियां करेंगी शिरकत


इस कार्यक्रम में उद्योगपतियों और विदेशी प्रतिनिधियों के अलावा हॉलीवुड और बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी। मेहमानों की सूची में किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन, सलमान खान, माइक टायसन, प्रियंका चोपड़ा, जॉन सीना, डेविड बेकहम और एडेल शामिल हैं। रणवीर सिंह, निक जोनास, राम चरण और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसी हस्तियां शादी के लिए पहले ही मुंबई पहुंच चुकी हैं।