25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News in Hindi Today: चिप हो या शिप देश में ही बनाने होंगे: पीएम मोदी

20 सितंबर 2025 की Breaking News LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, राजनीति, खेल, मौसम, Bollywod और ताज़ा अपडेट यहां पढ़ें।

5 min read
Google source verification

Breaking News: आज की ताज़ा खबरें

12.58 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 2047 तक हमें विकसित होना है तो भारत को आत्मनिर्भर होना ही होगा, इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। 140 करोड़ देशवासियों का एक ही संकल्प होना चाहिए- चिप हो या शिप हमें भारत में ही बनाने होंगे। इसी सोच के साथ आज भारत समुद्री क्षेत्र भी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म करने जा रहा है। देश के समुद्री क्षेत्र को मजबूती देने के लिए एक बहुत ऐतिहासिक निर्णय हुआ है… अब सरकार ने बड़े जहाजों को इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में मान्यता दे दी है।

झारखंड में ट्रेन संचालन बाधित, कुर्मी समुदाय ने रोकी ट्रेनें

1.51 PM: कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने और कुर्माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर समुदाय के लोग ट्रेनों को रोक कर आंदोलन कर रहे हैं। रेल अवरोध के कारण 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस सुबह 9 बजे से घाटशिला रेलवे स्टेशन पर खड़ी है।

धौला कुआं BMW मामला: आरोपी गगनप्रीत की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

1.48 PM: दिल्ली में धौला कुआं BMW दुर्घटना मामले में आरोपी गगनप्रीत कौर की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई 24 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने पिलर नंबर 65 और 67 से संबंधित CCTV फुटेज ज़ब्त कर लिए हैं।

पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास- उद्घाटन

11.43 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भावनगर आगमन पर स्वागत किया गया। पीएम मोदी 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होने 34,200 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 'समुद्र से समृद्धि' विषय पर आयोजित एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

पीएम मोदी ने भावनगर में रोड शो किया

11.00 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर पहुंचे। उनके गुजरात दौरे की शुरुआत भावनगर से हुई है। पीएम मोदी ने भावनगर में रोड शो किया। भावनगर में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी दौरे के दौरान 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में शामिल होकर 34,200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र की नई नीति की घोषणा होगी और सरकार-निजी कंपनियों के बीच कई समझौते भी होंगे।

सिंगर जुबिन गर्ग की मौत की होगी जांच

11.39 AM: असम सरकार गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच कराएगी। सिंगर जुबिन गर्ग की शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते वक्त हादसे में मौत हो गई थी। सिंगापुर में जुबिन का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके टीम मेंबर्स को सौंपा जाएगा।

श्रीलंकाई क्रिकेटर वेलालागे टीम में वापस आए

11.35 AM: श्रीलंकाई ऑलराउंडर दुनिथ वेलालागे अपने पिता के निधन के बाद टीम में वापस आ गए हैं। शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय यात्रा पर मोरक्को जाएंगे

11.27 AM: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 22-23 सितंबर, 2025 तक मोरक्को की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा करेंगे। रक्षा मंत्रालय की सूचना के अनुसार रक्षा मंत्री मोरक्को के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री श्री अब्देलतीफ लौदियी के निमंत्रण पर जाएंगे। यह उत्तर अफ्रीकी राष्ट्र में किसी रक्षा मंत्री की पहली यात्रा होगी।

PM मोदी का गुजरात दौरा आज, राज्य को देंगे कई सौगात

8.08 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर जाएंगे। उनके गुजरात दौरे की शुरुआत भावनगर से होगी। यहां वे 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में शामिल होकर 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र की नई नीति की घोषणा होगी और सरकार-निजी कंपनियों के बीच कई समझौते भी होंगे।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया

10.46 AM: मुंबई में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा, मुंबई-अहमदाबाद रेलमार्ग का लगभग 320 किलोमीटर लंबा पुल और पुल का काम पूरा हो चुका है। सभी स्टेशनों पर काम तेज़ी से चल रहा है। नदियों पर पुलों का निर्माण भी तेज़ी से हो रहा है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने गया में विष्णुपद मंदिर में की पूजा

10.43 AM: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गया में विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की। राष्ट्रपति मुर्मू का गया आगमन पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राज्यमंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने स्वागत किया।

भावनगर में पीएम मोदी करेंगे रोड शो

10.40 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। भावनगर में पीएम मोदी रोड शो करेंगे। प्रशासन रोड शो की तैयारियों में जुटा हुआ है। पीएम मोदी भावनगर में जनसभा को सभी संबोधित करेंगे। इसके अलावा 34,200 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

अमरीकी सांसद बोले, H1-B शुल्क का आईटी उद्योग पर नकारात्मक प्रभाव

10.19 AM: अमरीकी सांसदों ने H1-B शुल्क का आईटी उद्योग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की बात कही है। अमरीकी सांसदों और समुदाय के नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B वीज़ा आवेदनों पर 100,000 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लगाने की योजना पर चिंता जताई है। उन्होंने इस कदम को लापरवाह और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है,जिसका आईटी उद्योग पर 'भारी नकारात्मक' प्रभाव पड़ेगा।

दिल्ली पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन आघात', 63 अपराधी गिरफ्तार

10.03 AM: दिल्ली पुलिस ने बीते 24 घंटे में 'ऑपरेशन आघात' के तहत विभिन्न अपराधों के लिए 63 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दक्षिण-पूर्व ज़िले में संगठित अपराध पर लगाम लगाने और बदमाशों की धरपकड़ के लिए 'ऑपरेशन आघात' शुरू किया है। पिछले 24 घंटों में हमने 63 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें 15 पिस्तौल, 24 ज़िंदा कारतूस, 78,000 रुपए नकद, 6 किलो गांजा, 54 ग्राम हेरोइन, 50 ग्राम से ज़्यादा एमडीएमए और लगभग 6,500 अवैध शराब की बोतलें भी बरामद की हैं।

जयपुर सेंट्रल जेल से दीवार फांदकर दो कैदी फरार

9.53 AM: राजस्थान में राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल से दो कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। कैदियों के भागने पर एडीजी (जेल) रूपेंद्र सिंह ने कहा, "उनमें से एक करौली ज़िले का और दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई जब वे जेल के बाथरूम से मुख्य दीवार फांदकर भागने में कामयाब रहे। जेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और जांच पूरी होने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।

केरल में दुर्लभ ​बीमारी से फैला जानलेवा संक्रमण

9.42 AM: केरल में एक दुर्लभ लेकिन जानलेवा संक्रमण से जूझ रहे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जो तथाकथित 'दिमाग खाने वाले अमीबा' के कारण होता है। पिछले कुछ महीनों में, प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस या पीएएम से बच्चों समेत कम से कम 19 लोगों की जान जा चुकी है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शिफ्ट कर रहे आतंकी अड्डे

8.56 AM: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन पाक अधिकृत कश्मीर से खैबर पख्तूनख्वा में अपने अड्डे शिफ्ट कर रहे हैं। रक्षा और सैन्य प्रतिष्ठान के सूत्रों के अनुसार भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) ने पाक अधिकृत कश्मीर से खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत में अपने अड्डे स्थानांतरित करने शुरू कर दिए हैं।

अमरीका में H1-B वीज़ा शुल्क में बढ़ोतरी

8.27 AM: अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने H1-B वीज़ा शुल्क 100,000 अमेरिकी डॉलर करने की घोषणा की, जिसका अमेरिका में भारतीय कामगारों पर असर पड़ सकता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत H1-B वीज़ा शुल्क को सालाना 100,000 अमेरिकी डॉलर तक बढ़ा दिया गया है। यह आव्रजन पर नकेल कसने के प्रशासन के प्रयासों का नवीनतम चरण है।

एनकाउंटर में पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा

8.14 AM: दिल्ली के रोहिणी ज़िले के बुध विहार थाने के पुलिसकर्मियों और पांच संदिग्ध अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। बुध विहार एसएचओ करुणा सागर की टीम ने मुठभेड़ के बाद तीन हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों को गोली लगी, जिससे कुल तीन गिरफ्तार हुए। दो अपराधी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधी गोगी गिरोह से जुड़े हैं। मुठभेड़ में घायल दोनों अपराधियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

8.18 AM: दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे कॉल मिले। इनमें DPS द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं। बम निरोधक दस्तों के साथ पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंची। एहतियात के तौर पर छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है।