
Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में सैयद आदिल हुसैन की भी मौत हुई। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सैयद आदिल हुसैन के जनाजे की नमाज में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने आदिल हुसैन के परिजनों से बातचीत की और हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिल को उस समय गोली मारी गई, जब वह एक महिला को हमले से बचाने की कोशिश कर रहा था। आदिल ने एक आतंकवादी से उसकी बंदूक छीनने का भी प्रयास किया। आदिल हुसैन के पिता ने कहा कि आदिल काम करने के लिए पहलगाम गया था। आतंकी हमले का हमें दोपहर करीब 3 बजे पता लगा।
उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद हमने उसे फोन किया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। बाद में करीब 4.40 बजे उसका फोन चालू हुआ, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। हम पुलिस स्टेशन पहुंचे और तब हमें पता चला कि वह हमले में घायल हो गया है और बाद में आदिल की मौत हो गई।
गौरतलब है कि आदिल हुसैन अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। आदिल की मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं सीएम ने कहा कि आदिल की बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसको लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें सीएम ने लिखा है- "पहलगाम में हुए हमले के बाद मैंने गुरुवार दोपहर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मैंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जम्मू-कश्मीर के सभी माननीय सांसदों और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता को निमंत्रण पत्र भेजा है।
रामबन से विधायक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अर्जुन सिंह ने कहा ये केवल एक आतंकी घटना नहीं है। इसमें सीधा-सीधा पाकिस्तान की आर्मी शामिल है। उन्होंने देश के खिलाफ एक जंग का एलान कर दिया है। इस समय पूरा देश एक है। ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए।
Published on:
23 Apr 2025 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
