scriptदिल्ली: युवती को घर के सामने सड़क पर गिरा कर बदमाशों ने छीने मोबाइल फोन और चेन | delhi bikers robbed girl middle of the road caught on cctv | Patrika News

दिल्ली: युवती को घर के सामने सड़क पर गिरा कर बदमाशों ने छीने मोबाइल फोन और चेन

locationनई दिल्लीPublished: Aug 05, 2018 06:43:50 pm

Submitted by:

Shivani Singh

दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके से लड़की से चैन स्नेचिंग का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवक लड़की के गले में हाथ डाल कर चेन और मोबाइल छिन कर भाग जाता है।

delhi

दिल्ली: युवती को घर के सामने सड़क पर गिरा कर बदमाशों ने छीने मोबाइल फोन और चेन

नई दिल्ली। दिल्ली में पुलिस की लाख कवायतों के बाद अपराध कम होने का नाम नहीं लेहर। कहीं दिन दहाड़े लड़की के साथ बदसलूकी हो जाती है तो कहीं सड़क किनारे लूट-पाट और चेन स्नैचिंग। दिल्ली पुलिस और प्रशासन इन घटनाओं को रोकने के लाथ देवे भी करती है लेकिन इन वारदतों में कोई कमी नहीं देखने को मिलती। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के मानसरोवर पार्क से सामने आया है। बता दें कि घटना 29 जुलाई की है।

यह भी पढ़ें

हज यात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, आपदाओं से निपटने को सऊदी में हुआ ‘हैकाथॉन’

 

https://twitter.com/ANI/status/1025987900910043136?ref_src=twsrc%5Etfw

लड़की के गले में बदमाशों ने डाला हाथ

यहां एक युवती सूनसान गली में अकेली पैदल अपने घर जा रही थी। तभी रास्ते में एक युवक उससे पीछे से पैदल आता है और उसका दोस्त बाइक पर सड़क किनारे खड़ा रहता है। इस दौरान युवक लड़की के पीछे चलता रहता है और जैसे ही मौका मिलता है वह बदमाशा उसके गले में हाथ डाल देता है। इसके बाद बदमाश सड़क पर युवती को गिरा उसके गले से सोने की चेन और मोबाइल लूटकर भाग जाता है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली: 50 फीसदी रेस्त्रां में नहीं है सीटिंग के मुकाबले पार्किंग की सुविधा, जल्द होंगे बंद

सीसीटीवी वीडियो से सामने आई पूरी घटना

घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अति व्यस्त इलाके में बदमाशों ने इस घटना का अंजाम दिया। बता दें कि जिस समय यह घटना घटी उस समय रात के 8:20 बज रहे थे और लोग आ-जा रहे थे। इन सब के बावजूद बदमाशों को जरा भी डर नहीं था।

यह भी पढ़ें

VIDEO: युवक ने लड़की को बीच सड़क पर गिरा कर की ये गंदी हरकत

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

बता दें कि यह मामला तब सामने आया जब एक न्यूज एजेंसी ने इससे जुड़ा एक वीडियो ट्वीट किया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिआ पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। लोग दिल्ली पुलिस और सरकार पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो