24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी करते हैं जॉब तो हो जाएं अलर्ट, हुस्न और मासूमियत का जाल बिछा रही इन खूबसूरत युवतियों के टारगेट न बन जाएं आप, तलाकशुदाओं पर भी है गैंग की नजर

Luteri Dulhan in Delhi NCR, robber brides loot 27 youths in 3 months: NCR में लुटेरी दुल्हन का कहर, 3 महीने में लुटेरी दुल्हनों ने गाजियाबाद के 27 घर किए साफ, पुलिस गैंग के तलाश में जुटी

2 min read
Google source verification
luteri dulhan

सावधान: अगर आप भी करते हैं जॉब तो हो जाएं अलर्ट, हुस्न और मासूमियत का जाल बिछा रही हैं इन खूबसूरत युवतियों के अगले टारगेट न बन जाएं आप, तलाकशुदा महिलाओं पर भी है गैंग के युवकों की नजर

नोएडा।Luteri dulhan in Delhi NCR , robber brides loot 27 youths in 3 months: अगर आप भी करते हैं जॉब और अपने लिए शादी के लिए ढूढ रहें हैं मनसपंसद की लड़की या लड़का तो जरा सावधान हो जाइए। क्योंकि एनसीआर में इन दिनों लुटेरी दुल्हन और लुटेरे दुल्हे बड़ी ही आसानी से नौकरी करने वालों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं। एक ऐसे ही गैंग के बारे में पुलिस ने लोगों को सक्रिय किया है। जिसनें दिल्ली एनसीआर के करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। आप जानना चाहेंगे की कैसे ये लोगों को अपना शिकार बनाते हैं…

ये भी पढ़ें :यादव सिंह, पीसी गुप्ता जैसे घोटालेबाजों के अंजाम के बाद अब ये अधिकारी खुद कह रहे, हमें भी भेजो जेल

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक एनसीआर में इन दिनों लुटेरी दुल्हनों का एक गैंग सक्रिय है, जिसमें कई खूबसूरत लड़कियां-युवतियां और लड़ेके भी शामिल हैं, इनका काम युवकों को अपने जाल में फंसाकर लूट करना होता है। इनके निशाने पर ज्यादा तर यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों के युवक होते हैं।

ये भी पढ़ें : Bharat Band : सितंबर में तीसरी बार भारत बंद का ऐलान, फिर बढ़ेगी मोदी सरकार की मुसीबत, इस बार इन्होंने बुलाया भारत बंद

जो ठीक-ठाक कमा लेते हों या जिनका खुद का बिजनेस हो। आए दिन गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में दुल्हन के गायब होने तो शादी के कुछ दिन बाद लड़ाई झगड़े से परेशान हो कर पत्नी के घर छोड़ कर जाने के मामले सामने आ रहे थे। जिसे पुलिस शुरूआत में पति-पत्नी का झगड़ा मान कर चल रही थी। लेकिन जब इस तरह के मामले बढ़ने लगे तो पुलिस का माथा ठनका।

ये भी पढ़ें : क्रिकेट ट्रॉफी से जब निकलने लगे हीरे और ट्रैक्टर के पहिए से मिली ऐसी चीज की सभी की आंखे खुली रह गई

दरअसल हाल ही में गाजियाबाद के साहिबाबाद के रहने वाले फिराज ने बताया कि करीब एक साल पहले उनका एक दोस्त एक लड़की का रिश्ता लेकर आया। सड़की देखने के बाद शादी तय हो गई औऱ कुछ महीने बाद रीति रिवाज के साथ शादी हो गई। लेकिन पीड़ित फिराज ने बताया कि शादी के कुछ ही महीने बाद उसकी पत्नी सरिफन उर्फ सरिफा घर से करीब 40 हजार कैश, जरूरी सामान और कीमती कपड़े लेकर फरार हो गई और अब उसका फोन भी बंद है। जिसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। हालाकि पुलिस ने जब इन सारे मामलों पर गौर किया तो पाया कि तीन महीने में अलग-अलग थानों से अब तक 27 मामलों दर्ज किए जा चुके हैं। जिसके बाद पुलिस इस गैंग की तलाश में जुट गई। हालाकि पुलिस अभी तक किसी लुटेरी दुल्हन को बरामद नहीं कर सकी है।

ये भी पढ़ें : युवाओं में PUBG गेम का क्रेज, अगर आप या आपके घर में कोई खेलता है PUBG गेम, तो हो जाएं सावधान!

इसी तरह का मामला कुछ दिन पहले नोएडा की सेक्टर-24 थाना पुलिस ने सरदर्द बने लुटेरे दूल्हे तरण शर्मा और उसकी कथित बहन दुर्गाशु उर्फ अंशु शर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक ये दोनों आरोपित मेट्रिमोनियल साइट से नंबर लेकर लड़कियों को शादी के झांसे में फंसाकर शादी करते थे। जब लूटेरा दुल्हा गिरफ्तार हुआ तो पूछताछ में बात सामने आई की आरोपी दूल्हा लड़कियों पर रौब झाड़ने के लिए खुद को न्यूज चैनल का डायरेक्टर बताने के साथ सैलरी 20 लाख रुपये प्रतिमाह बताता था।

ये भी पढ़ें : Weather Alert : मौसम विभाग की चेतावनी इस दिन से फिर लौट रहा मानसून, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश