यह भी पढ़ें
Egg Rate Today (6th January 2022), Egg Price Today in Uttar Pradesh: बारिश से बढ़ी ठंड में लोग खूब खा रहे हैं अंडें
Egg Price Today (7th January 2022): दिसंबर महीने के शुरू होने के साथ ही सर्दी बढ़ गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से तो सर्दी सितम ढा रही है। सर्दी बढ़ने का असर लोगों के खानपान पर भी पड़ने लगा है। तमाम लोग सर्दी से बचने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। अंडे के कारोबार से जुड़े एक व्यापारी ने बताया कि वह अकेले ही रोज 50 हजार अंडे बेच रहे हैं, जबकि दो सप्ताह पहले 45 हजार बेच रहे थे। डिमांड बढ़ने के साथ ही अंडे के दाम भी बढ़ गए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे दाम कम हो रहे हैं। Egg Rate Today Noida देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज शुक्रवार 7 जनवरी को अंडों का थोक भाव 549 रुपये हो गया है। वहीं, खुदरा बाजार में अंडें 615 रुपये और सुपर मार्केट में 651 रुपए में बिक रहे हैं। तो वहीं गुरुवार 6 जनवरी को भी थोक बाजार में 556 रुपये रहा। तो वहीं, खुदरा बाजार में भी अंडें 622 रुपये और सुपर मार्केट में 658 रुपए में बिकें।
यह भी पढ़ें