7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां देखें Shardiya Navratri के Top 10 Bhakti Songs और Bhajans की लिस्ट

शारदीय नवरात्र 10 अक्‍टूबर 2018 यानी बुधवार से शुरू हो रहे हैं, इसके लिए लोग Navratri के Bhajan और Songs Download करने के लिए कर रहे हैं सर्च  

2 min read
Google source verification
Navratri Songs

Navratri Bhakti Songs and Bhajans: यहां देखें शारदीय नवरात्र के Top 10 गाने और भजन

नोएडा। इस बार शारदीय नवरात्र 10 अक्‍टूबर 2018 यानी बुधवार से शुरू हो रहे हैं। 18 अक्‍टूबर 2018 को नवमी और 19 अक्‍टूबर 2018 को दशमी होगी। यानी विजय दशमी (Dussehra) 19 अक्‍टूबर 2018 को पड़ेगा। इस दिन मां दुर्गा की मूर्तियों की विसर्जन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Navratri 2018 : नोएडा में मां दुर्गा के इन भजनों को अभी से डाउनलोड करने में लगे लोग

नवरात्री के Bhajan, Songs और Aarti Download करने के लिए सर्च कर रहे हैं लोग

शारदीय नवरात्र की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। बाजारों में मां दुर्गा की मनमोहक मूर्तियां सज गई हैं। पितृ पक्ष या श्राद्ध (Shradh) खत्‍म होते ही लोग खरीदारी भी शुरू कर देंगे। वहीं, लोगों ने Shardiya Navratri के Bhakti Songs Free Download करने के लिए Google और Youtube पर सर्च करना शुरू कर दिया है। इसको देखते हुए हम आपको बताते हैं नवरात्र के Top 10 भजन और गाने। दिल्‍ली में म्‍यूजिक टीचर के तौर पर कार्यरत गाजियाबाद निवासी प्रतिभा सक्‍सेना का कहना है क‍ि नवरात्र के भजन और बॉलीवुड फिल्‍मों के गाने आसानी से ऑनलाइन सर्च करने पर मिल जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें सबसे अच्‍छा लखबीर सिंह लक्‍खा का भजन लगता है।

यह भी पढ़ें:navratri 2018 sharadiya navratri :इस बार नवरात्रि पर देवी मां की रहेंगी विशेष कृपा, इस विधि से करें कलश स्थापना

नवरात्री पर देवी दुर्गा के Top 10 भजन और गाने

1. बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भगतो की लगी है कतार भवानी (लखबीर सिंह लक्‍खा)

2. मैं बालक तू माता शेरा वालिए, है अटूट ये नाता शेरावालिये

3. जय-जय हे जगदंबे माता, जब जब जिसने तुझको पुकारा तूने दिया है बढ़के सहारा (लता मंगेशकर)

- फिल्‍म: गंगा की लहरें

4. मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए, बेटा जो बुलाए मां को आना चाहिए

5. तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये (मोहम्‍मद रफी, नरेंद्र चंचल)

- फिल्‍म: आशा

6. हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम, ओ सेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली, बिगड़े बना दे मेरे काम (आशा भोसले, मोहम्‍मद रफी)

- फिल्‍म: सुहाग (1979)

7. भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे, हो रही जय-जय कार मंदिर विच (नरेंद्र चंचल)

8. तू ही दुर्गा तू ही भवानी, तू जननी तू जग कल्याणी (आशा भोसले)

9. मालिने बनादे एक सेहरा नी, माता वैष्णो के आए नवरात्रे (नरेंद्र चंचल)

10. तेरी निस दिन ज्योत जलाऊं नवरात्रि आये मां (कविता पौडवाल)

यह भी पढ़ें: Navratri 2018 : देवी मां के नौ नाम और उनकी पूजा से मिलने वाले फल