13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pro Kabaddi league 11 के शेड्यूल में बदलाव, इस मैचों की हुई अदला-बदली

PKL11 शेड्यूल में कुछ तारीखों के पहले और दूसरे मैच के बीच अदला-बदली हुई है। 

2 min read
Google source verification

Pro Kabaddi League 11: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के कार्यक्रम में कुछ मामूली बदलाव किए हैं। इसकी जानकारी शुक्रवार को दी गई। हालाकि मुकाबले की तारीख को लेकर कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। केवल कुछ तारीखों के पहले और दूसरे मैच के बीच अदला-बदली हुई है। पीकेएल का 11वां संस्करण 18 अक्टूबर को हैदराबाद में तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच होने वाले मुकाबले से शुरू होगा।

इन मैचों के समय में अदला-बदली

23 अक्टूबर

मैच 11, तमिल थलाइवाज vs पुनेरी पलटन

मैच 12, गुजरात जायंट्स vs यू मुंबा

2 नवंबर

मैच 29, यूपी योद्धाज vs पटना पाइरेट्स 

मैच, बेंगलुरु बुल्स vs तेलुगु टाइटंस 

3 नवंबर

मैच 31, बंगाल वारियर्स vs हरियाणा स्टीलर्स 

मैच 32, पुनेरी पलटन vs यू मुंबा

4 नवंबर

मैच 33, पुनेरी पलटन vs गुजरात जायंट्स 

मैच 34, बेंगलुरु बुल्स vs तमिल थलाइवाज

5 नवंबर

मैच 35, जयपुर पिंक पैंथर्स vs यूपी योद्धाज

मैच 36, यू मुंबा vs दबंग दिल्ली केसी

6 नवंबर

मैच 37, पटना पाइरेट्स vs यू मुंबा

मैच 38, तमिल थलाइवाज vs तेलुगु टाइटंस

7 नवंबर

मैच 39, बंगाल वारियर्स vs दबंग दिल्ली केसी

मैच 40, हरियाणा स्टीलर्स vs गुजरात जायंट्स 

18 नवंबर

मैच 61, तेलुगु टाइटंस vs हरियाणा स्टीलर्स 

मैच 62, बेंगलुरु बुल्स vs यू मुंबा

21 नवंबर

मैच 67, बंगाल वारियर्स vs तेलुग टाइटंस 

मैच 68, बेंगलुरु बुल्स vs हरियाणा स्टीलर्स

22 नवंबर

मैच 69, तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धाज

मैच 70, जयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली केसी

25 नवंबर

मैच 75, पुणेरी पल्टन vs जयपुर पिंक पैंथर्स

मैच 76, यू मुंबा vs बेंगलुरु बुल्स >>

26 नवंबर

मैच 77, यूपी योद्धाज vs तमिल थलाइवाज

संबंधित खबरें

मैच 78, दबंग दिल्ली केसी vs पटना पाइरेट्स

6 दिसंबर

मैच 95, तमिल थलाइवाज vs गुजरात जायंट्स

मैच 96, हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स

यह भी पढ़ें: Bangladesh T20 सीरीज से इस खिलाड़ी के पास टीम इंडिया में जगह पक्की करने का आखिरी मौका, चूके तो…!