
OTT Latest Release Web Series And Movies:
OTT Latest Release Web Series And Movies: अपने वीकेंड को शानदार बनाना चाहते हैं और तलाश में हैं ऐसी फिल्मों के जिनमें क्राइम, थ्रिलर, ड्रामा,सस्पेंस सबकुछ हो, तो ये 5 नई मूवीज अपनी ओटीटी की वॉच लिस्ट में शामिल कर लें। ये फिल्में आपके रविवार को एंटरटेनमेंट से फुल कर देंगी। चलिए देखते हैं कौन-कौन सी मूवी है इस लिस्ट में शामिल।
‘मलाइकोट्टई वालिबन’ एक ऐसे योद्धा की कहानी है, जो राज्य-राज्य जाकर लोगों को चुनौती देता है। अपने बल और पराक्रम की बदौलत वो सभी को परास्त कर देता है। उसके साथ उसका गुरु और उसका बेटा हमेशा रहते हैं। फिल्म के नायक ‘मलाइकोट्टई वालिबन’ को बचपन से ही उसके गुरु ने बताया था कि वो अनाथ है। लेकिन सच कुछ और ही था।
कहानी में सस्पेंस और मोड़ तब आता है जब ‘मलाइकोट्टई वालिबन’ अपने गुरु के बेटे को मार देता है। इसके बाद जो होता है वो आपको हैरान कर देगा। मूवी काफी मजेदार है। अगर आप साउथ के एक्शन को पसंद करते हैं तो ये मूवी आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए। इस मूवी के मुख्य किरदार है साउथ के जानेमाने एक्टर ‘मोहन’। यह मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है।
पोचर (Poacher) हाथियों के शिकार की दर्दनाक कहानी है। इस वेब सीरीज की शुरुआत जंगल में एक हाथी को गोली मारने से होती है उसके शरीर से खून बहता है और उसके दांत निकाल लिए जाते हैं। यहीं से कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न आता है। हाथियों के शिकार की ये कहानी आपको भावुक कर देगी। इस वेब सीरिज को आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
‘सॉ एक्स’ (Saw X) एक बीमार और हताश जॉन की कहानी है जो अपने कैंसर के चमत्कारिक इलाज की उम्मीद में एक जोखिम भरी और प्रायोगिक चिकित्सा प्रक्रिया के लिए मैक्सिको जाता है, लेकिन वहां उसे पता चलता है कि पूरा ऑपरेशन लोगों को धोखा देने के लिए किया गया एक घोटाला है।
इस हॉलीवुड मूवी में आपको क्राइम,थ्रिल और हॉरर तीनों का मजा मिलेगा। इस मूवी को आप लॉयन्सगेट प्ले प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।
ट्रू डीटेक्टिव (True Detective) एक क्राइम, ड्रामा और सस्पेंस बेस्ट सीरीज है। इसके कुल 6 भाग हैं। लेटेस्ट रिलीज पार्ट में एनिस अलास्का में, एक रिसर्च सेंटर को चलाने वाले लोग गायब हो जाते हैं। मामले को सुलझाने के लिए, चीफ डेनवर्स और नवारो को खुद अंधेरे का सामना करना पड़ता है। ये बर्फ के अंदर छिपे राज को ढूंढते हैं।
पूरी सीरीज में एक से बढ़कर एक डरावने और रहस्यमयी सीन हैं। अगर आप भी हॉरर, थ्रिलर और सस्पेंस की मूवी देखना पसंद करते हैं तो ये इस हफ्ते आपके थ्रिल को बढ़ा सकता है। इस सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
भामाकल्पम 2 (Bhamakalapam 2) एक फेमस यूट्यूबर और हाउसवाइफ की कहानी है जो अपने एक ऐसे एपिसोड के बाद नए घर में शिफ्ट हो जाती है, जिससे उसका जीवन सामान्य से बदल जाता है। वो एक रेस्तरां की मालकिन बन जाती है। लेकिन उसके रेस्तरां में एक लाश मिलती है। आगे की कहानी बेहद सस्पेंस भरी है। इसे अहा (Aha) के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
Published on:
24 Feb 2024 08:39 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
