30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थ्रिलर और सस्पेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन, इस हफ्ते देखें ये 5 OTT पर फिल्में

Thriller And Suspense: OTT पर कॉमेडी, हॉरर और रोमांटिक के अलावा अगर किसी बेहतरीन ऑप्शन ढुंढ रहे हैं तो हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं…

2 min read
Google source verification
थ्रिलर और सस्पेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन, इस हफ्ते देखें ये 5 OTT फिल्में

Movies and Series on OTT (Image: Patrika)

Thriller And Suspense: अगर आप OTT पर कुछ नया और रोमांचक देखने के मूड में हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसी फिल्में और सीरीज, जो आपके वीकेंड को यादगार बना देंगी। इनमें कॉमेडी, हॉरर और रोमांस के अलावा क्राइम थ्रिलर, सस्पेंस और जासूसी ड्रामा का भी तड़का है। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन फिल्मों और सीरीज के बारे में…

मां (Maa)

काजोल की इस साल की चर्चित फिल्म 'मां' 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आपको हॉरर सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। काजोल के साथ इसमें रोनित रॉय लीड रोल में नजर आएंगे।

Wednesday Season 2 (वेडनेसडे 2 )

जेना ओर्टेगा की हॉरर सीरीज 'वेडनेसडे' का दूसरा सीजन इसी हफ्ते रिलीज होने जा रहा है। इस सीरीज में आपको हॉरर के साथ-साथ सस्पेंस का भी भरपूर डोज मिलेगा। ये 6 अगस्त को रिलीज होगी और आप इसे अपने वीकेंड पर देख सकते हैं।

Salakaar (सलाकार )

नवीन कस्तूरिया और मौनी रॉय की ये सीरीज एक जासूसी ड्रामा है। यह सीरीज 8 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने जब से इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया है, तभी से फैंस के बीच इसको लेकर खलबली मच गई है।

Kaun Banega Crorepati 17 (कौन बनेगा करोड़पति 17 )

अमिताभ बच्चन का मशहूर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन 11 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है। इसे आप बाकी सीजन की तरह ही सोनी लिव पर देख सकते हैं। सदी के महानायक का ये शो ऑडियंस का फेवरेट शो माना जाता है।

Saare Jahan Se Accha (सारे जहां से अच्छा )

प्रतीक गांधी की ये सीरीज 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज में प्रतीक के साथ-साथ सनी हिंदूजा भी लीड रोल में नजर आए हैं। 'सारे जहां से अच्छा' में आपको थ्रिलर और सस्पेंस का भरपूर मजा मिलेगा।