2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरल होती तस्वीरें बयां कर रही मनीषा दयाल के हाईफाई कनेक्शन , जानकर रह जाएंगे दंग

मनीषा दयाल ने अपने फेसबुक एकाउंट में उसने खुद को संस्था का डायरेक्टर बता रखा है

3 min read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

Aug 13, 2018

मनीषा दयाल

मनीषा दयाल

प्रियरंजन भारती की रिपोर्ट...

(पटना): दो संवासिनों की मौत से सुर्खियों में आए पटना शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल के बारे में अब तरह तरह के खुलासे हो रहे हैं। वह खुद को शेल्‍टर होम को संचालन करने वाली संस्‍था अनुमाया ह्यूमन रिसोर्स फाउंडेशन का कोषाध्‍यक्ष बता रही है जबकि सचिव चितरंजन कुमार है। लेकिन अपने फेसबुक एकाउंट में उसने खुद को संस्था का डायरेक्टर बता रखा है। वह पांच संस्थाओं की अहम सदस्य हैं। इनमें भामाशाह फाउंडेशन, आत्मा फाउंडेशन और कॉपरेट क्रिकेट लीग शामिल हैं। संस्था का सचिव चितरंजन कुमार एक बड़े स्कूल के संचालक का बेटा है। नीट के फर्जीवाड़े में भी इस स्कूल का नाम आ चुका है।


गलैमर की दुनिया में भी चर्चे

IMAGE CREDIT: social media

मनीषा दयाल उर्फ मिली ग्लैमर और सियासी दुनिया में चर्चित महिला है। शुरुआत से ही उसका ग्लैमर से करीबी रिश्ता रहा है। उसने मॉडलिंग भी की लेकिन बाद में कई मॉडलिंग और खेल प्रतियोगिता करवाने में आगे रही। मनीषा का सियासी और पुलिस से कनेक्शन सामने आ रहा है। सोशल मीडिया में कई सियासी हस्तियों के साथ उसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक नेता तो उसके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। उधर पुलिस महकमे में भी उसकी बड़ी पहुंच बताई जा रही है। बड़े सियासी कनेक्शन के चलते ही उसके एनजीओ को आसरा शेल्टर होम चलाने का काम मिला। यह भी से सामने आया कि उसे सरकार से और बड़े काम मिलने वाले थे। बड़े कनेक्शन के कारण ही आसरा शेल्टर होम से चार संवासिनों के भागने की कोशिश करने और पकड़े जाने के बावजूद एनजीओ के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज की गयी। हालांकि इसमें संस्था की लापरवाही ही सामने आई।

कई नेताओं से कनेक्शन

जदयू विधायक श्याम रजक जो पहले आरजेडी में थे और फुलवारशरीफ से विधायक हैं,यह पूर्व में आरजेडी सरकार के ऊर्जा मंत्री भी रहे। IMAGE CREDIT: social media

मनीषा का हाई प्रोफाइल और ग्लैमर अब चर्चा में है। उसकी शिक्षा मंत्री के एन वर्मा, जदयू विधायक श्याम रजक, आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी समेत कई सियासी हस्तियों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इन नेताओं की दलील है कि पार्टी फंक्शन में कौन कब किसके साथ फोटो खिंचवा रहा है, इसकी कौन गारंटी दे सकता है।

राज्य के मौजूदा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा हैं जो जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक हैं IMAGE CREDIT: social media

दो सालों में बन गई हस्ती

संस्था की कोषाध्यक्ष बताने वाली मनीषा दयाल दो सालों में बड़ी हस्ती बन गई। दो साल पहले वह एक छोटे एनजीओ में काम करती थी। फिर एक साल पूर्व एक बड़े स्कूल संचालक के बेटे के साथ मिलकर अनुमाया ह्यूमन रिसोर्स सेंटर के शुरुआत की। अब वह दो लग्जरी गाड़ियों और आलीशान मकान की मालकिन बन गई। क्रिकेट लीग और कई संस्थाओं से जुड़कर वह अब समाज की बड़ी हस्ती बन बैठी है। हाल में उसने एक मैग्जीन की शुरुआत भी की है।