
Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में हाल ही में पहलगाम हमला और उसके बाद पैदा हुई सुरक्षा स्थिति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मीदी से उमर अब्दुल्ला की पहली मुलाकात है।
हालांकि इससे पहले शनिवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने सिंधु जल संधि को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि जहां तक यह सिंधु जल संधि है, हम कब से कह रहे हैं कि इस संधि को फिर से देखना पड़ेगा। हम खुद इससे मुसीबत में हैं और महरूम होते हैं।
पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत पाकिस्तान जितना क्रूर नहीं है कि वह वहां लोगों की हत्या कर दे। उन्होंने कहा कि भारत गांधी का देश है, हमने उन्हें (पाकिस्तान को) धमकी दी है कि हम पानी रोक देंगे, लेकिन उन्हें मारेंगे नहीं। हम उनके जितने क्रूर नहीं हैं।
पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे, तब जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया था। इस संधि के कारण जम्मू-कश्मीर को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है।
इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने भारत सरकार से अपील भी की। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह जम्मू के लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए एक योजना पर काम करे।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई सख्त कदम उठाए। भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित, अटारी-वाघा सीमा बंद, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा रद्द समेत कई कदम उठाए है।
Updated on:
03 May 2025 10:46 pm
Published on:
03 May 2025 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
