
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बचाव में कांग्रेस खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि पी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई मोदी सरकार ने बदले की भावना से की है। बिना किसी आरोपों के चिदंबरम को सीबीआई ने आधी रात में गिरफ्तार किया।
हत्यारोपी के बयान पर गिरफ्तारी गलत
उन्होंने कहा कि चिदंबरम के खिलाफ कोई सबूत सीबीआई के पास नहीं है। केवल एक हत्यारोपी के बयान के आधार पर चिदंबरम को इस केस में फंसाया गया है। ऐसा करना लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या है।
जबकि सीबीआई ने अभी तक कोई चार्जशीट नहीं पेश की है। मैं, मोदी सरकार से पूछता हूं कि क्या देश के पूर्व वित्त मंत्री भगोड़े हैं।
असल मुद्दों से ध्यान भटकाने वाली कार्रवाई
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार असल मुद्दों से देश की जनता का ध्यान बंटाना चाहती है। लाखों युवाओं की नौकरियां जा रही हैं। रुपए का मूल्य लगातार गिर रहा है। हर सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है।
सरकार इन समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने के बजाए जनता का ध्यान गलत मुद्दों पर भटकाना चाहती है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चिदंबरम की गिरफ्तारी डांवाडोल आर्थिक स्थिति से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र की साजिश का हिस्सा है। हकीकत यह है कि चिदंबरम महत्वपूर्ण आर्थिक मुद्दों को उठा रहे थे।
उन्होंने कहा है कि 2017 के मामले में 2019 में गिरफ्तारी की जाती है, जबकि चिदंबरम आरोपी नहीं है, न चार्जशीट में उनका नाम है।
चिदंबरम की छवि को खराब करना चाहती है सरकार
इतना ही नहीं केंद्र सरकार कुछ मीडिया संस्थानों के जरिए केंद्र झूठा प्रोपगैंडा फैला रही है। जबकि कार्ति चिदंबरम से लगातार पूछताछ चल रही है, वो जांच एजेंसियों से लगातार सहयोग कर रहे हैं।
अपराधी की तरह गिरफ्तार करना दुर्भाग्यपूर्ण
चिदंबरम कानून का सम्मान करते है। उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है। चिदंबरम चार दशक से ज्यादा समय से सामाजिक जीवन में हैं। उन्हें एक अपराधी की तरह गिरफ्तार करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
भय का माहौल
मोदी सरकार देश में भय का माहौल बना रही है। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से पी चिदंबरम के साथ खड़ी है। पार्टी को कानून पर भरोसा है। कानून न्याय करेगा क्योंकि चिदंबरम के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
Updated on:
22 Aug 2019 04:34 pm
Published on:
22 Aug 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
