scriptमॉब लिंचिंग: संघ नेता के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, भारत को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं | Mob Lynching Congress on Indresh Kumar's statement | Patrika News

मॉब लिंचिंग: संघ नेता के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, भारत को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं

Published: Jul 24, 2018 07:04:23 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

इंद्रेश कुमार के बयान पर कहा कि जब उनकी मॉब लिंचिंग होगी तब वह समझेंगे क्या? दलवाई ने कहा कि इंद्रेश का नाम बम ब्लास्ट केस में शामिल है। सरकार ने उन्हें इस तरह से बोलने की इजाजत किसने दी?

rss

मॉब लिंचिंग: संघ नेता के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, भारत को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं

नई दिल्ली। मॉब लिंचिंग और बीफ पर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद एच दलवाई ने इंद्रेश कुमार के बयान पर कहा कि जब उनकी मॉब लिंचिंग होगी तब वह समझेंगे क्या? दलवाई ने कहा कि इंद्रेश का नाम बम ब्लास्ट केस में शामिल है। सरकार ने उन्हें इस तरह से बोलने की इजाजत किसने दी? उन्हें जेल क्यों नहीं भेजा गया? उनकी लिंचिंग होगी तब वह समझेंगे क्या? मैं नहीं चाहता कि किसी के भी साथ ऐसा हो। ये लोग भारत को पाकिस्तान और अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं।

‘बीफ खाना बंद हो तो रुक जाएगी मॉब लिंचिंग’

राजस्थान के अलवर में गोतस्करी के आरोप में हुई रकबर खान की हत्या मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता नेता ने बड़ा बयान दिया है। संघ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि अगर लोग बीफ खाना बंद कर दें तो देश में अपने आप ही मॉब लिंचिंग रुक जाएगी। संघ नेता ने कहा कि मॉब लिंचिंग को किसी भी स्थिति में स्वागत नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर लिंचिंग जैसी घटनाएं रोकनी हैं तो लोगों को बीफ खाने से परहेज करना होगा।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र सरकार का गजब कारनामा, पैसे बचाने के लिए घटा दिया शिवाजी महाराज का कद!

‘इस्लाम और ईसाई धर्म में भी गोहत्या की कोई जगह नहीं’

इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा कि समूची दुनिया में कोई ऐसा कोई धर्म कोई मजहब नहीं है, जो गोहत्या को सही ठहराता हो। यही नहीं संघ नेता ने यह दावा भी किया कि इस्लाम और ईसाई धर्म में भी गोहत्या की कोई जगह नहीं है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने मुस्लिमों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो गाय को छूने से भी पहले कई बार सोचें। भाजपा नेता ने कहा कि यह इस देश के करोड़ों लोगों की भावना का सवाल है।

शिया वक्फ बोर्ड ने किया इंद्रेश का समर्थन

इंद्रेश कुमार के बयान का शिया वक्फ बोर्ड ने समर्थन किया है। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा है कि इंद्रेश कुमार की बात सच्चाई है। वसीम रिजवी ने कहा कि मुस्लिमों को गोहत्या और बीफ खाना बंद कर देना चाहिए। गाय का मीट खाना इस्लाम में भी गलत बताया गया है। उन्होंने कहा कि लिंचिंग जैसी घटनाएं हर जगह नहीं रोकी जा सकती और न ही प्रत्येक स्थान पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा सकते हैं। ऐसे में गोहत्या का लेकर एक कानून बनाया जाना अति-आवश्यक है। कानून में गोहत्या करने वालों को सख्त सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो