बिना ई-वे बिल के सामानों का परिवहन,यात्री बस सहित 8 ट्रक जब्त
रायपुरPublished: Nov 09, 2023 12:14:02 pm
Raipur News: सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बुधवार को राजधानी सहित आसपास के इलाकों में बिना ई-वे बिल के सामानों का परिवहन करने पर हंस ट्रैवल्स सहित 8 ट्रक जब्त किया है।


बिना ई-वे बिल के सामानों का परिवहन,यात्री बस सहित 8 ट्रक जब्त
रायपुर। Chhattisgarh News: सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बुधवार को राजधानी सहित आसपास के इलाकों में बिना ई-वे बिल के सामानों का परिवहन करने पर हंस ट्रैवल्स सहित 8 ट्रक जब्त किया है। यह यात्री बस रायपुर से इंदौर के बीच चलती है। इनमें सामानों का बिना बिल के परिवहन किया जा रहा था। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने रोककर बस व ट्रकों को टिकरापारा स्थित जीएसटी दफ्तर के पास खड़ा करवा दिया है।