30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेंजमेकर बदलाव के नायक : वेबसाइट में देखें “पढ़े राजनीति” के वीडियो

चेंजमेकर और वालंटियर अपना मतदान केन्द्र बनाने के साथ ही इन दिनों नागरिकों के साथ पौधारोपण का कार्य भी कर रहें है

less than 1 minute read
Google source verification
changemaker

चेंजमेकर बदलाव के नायक : वेबसाइट में देखें "पढ़े राजनीति" के वीडियो

स्वच्छ करें राजनीति, पत्रिका महाअभियान के तहत चेंजमेकर और वालंटियर अब राजनीति से जुड़े कुछ आवश्यक पहलुओं से रूबरू होंगे। दस अघ्याय की वीडियो श्रृंखला में पहली कड़ी आप Changemakers.patrika.com पर जाकर देख सकते हैं। पढ़े राजनीति बटन क्लिक कर आप चेंजमेकर या वालंटियर के रूप में फार्म में भरा गया मोबाइल नम्बर डालें।

READ MORE: चेंजमेकर अभियान में सामने आए नायक, आवेदनों की जांच जारी

नम्बर की पुष्टि होती ही वीडियो आपके सामने होगा। इसे प्ले करें। देखने के बाद नीचे सवाल- जवाब का बटन क्लिक करें। तीनों सवाल के जवाब देने के बाद, जमा करें बटन दबाएं। आपको सही-गलत के रूप में परिणाम मिल जाएगा। ये सभी वीडियो अलग- अलग विषय पर होंगे। अगला वीडियो भी जल्द ही अपलोड किया जाएगा।

READ MORE: योग गुरु बाबा रामदेव बोले- पत्रिका महाभियान का मैं समर्थक, जरूरी है राजनीतिक स्वच्छता

चेंजमेकर और वालंटियर अपना मतदान केन्द्र बनाने के साथ ही इन दिनों नागरिकों के साथ पौधारोपण का कार्य भी कर रहें है। वे इन दिनों नागरिकों के साथ पौधारोपण का कार्य भी कर रहें है। वे पौधारोपण के तीन वीडियो, ५ फोटो और पांच विस्तृत रिपोर्ट भी Changemakers.patrika.com पर अपलोड कर सकते हैं, इसके अलावा चेंजमेकर्स के लिए वोटिंग का दौर भी तेजी पकड़ चुका है। पढ़े राजनीति बटन क्लिक कर आप चेंजमेकर या वालंटियर के रूप में फार्म में भरा गया मोबाइल नम्बर डालें।

READ MORE: आंतरिक लोकतंत्र ही कांग्रेस की मजबूती- शिवा मिश्रा

आप Changemakers.patrika.com पर चेंजमेकर सूची में अपने पसंद के दावेदार के नाम को क्लिक कर वोट कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नम्बर 9057531187 पर वाट्सएप संदेश भेजकर आप अधिक जानकारी ले सकते हैं।

पत्रिका कार्यालय को भी दें

सूचना ज्यादा सहभागिता और बड़ा आयोजन होने की स्थिति में आप पत्रिका के स्थानीय कार्यालय या स्थानीय प्रतिनिधि को भी सूचना दें।