
चेंजमेकर बदलाव के नायक : वेबसाइट में देखें "पढ़े राजनीति" के वीडियो
स्वच्छ करें राजनीति, पत्रिका महाअभियान के तहत चेंजमेकर और वालंटियर अब राजनीति से जुड़े कुछ आवश्यक पहलुओं से रूबरू होंगे। दस अघ्याय की वीडियो श्रृंखला में पहली कड़ी आप Changemakers.patrika.com पर जाकर देख सकते हैं। पढ़े राजनीति बटन क्लिक कर आप चेंजमेकर या वालंटियर के रूप में फार्म में भरा गया मोबाइल नम्बर डालें।
नम्बर की पुष्टि होती ही वीडियो आपके सामने होगा। इसे प्ले करें। देखने के बाद नीचे सवाल- जवाब का बटन क्लिक करें। तीनों सवाल के जवाब देने के बाद, जमा करें बटन दबाएं। आपको सही-गलत के रूप में परिणाम मिल जाएगा। ये सभी वीडियो अलग- अलग विषय पर होंगे। अगला वीडियो भी जल्द ही अपलोड किया जाएगा।
चेंजमेकर और वालंटियर अपना मतदान केन्द्र बनाने के साथ ही इन दिनों नागरिकों के साथ पौधारोपण का कार्य भी कर रहें है। वे इन दिनों नागरिकों के साथ पौधारोपण का कार्य भी कर रहें है। वे पौधारोपण के तीन वीडियो, ५ फोटो और पांच विस्तृत रिपोर्ट भी Changemakers.patrika.com पर अपलोड कर सकते हैं, इसके अलावा चेंजमेकर्स के लिए वोटिंग का दौर भी तेजी पकड़ चुका है। पढ़े राजनीति बटन क्लिक कर आप चेंजमेकर या वालंटियर के रूप में फार्म में भरा गया मोबाइल नम्बर डालें।
आप Changemakers.patrika.com पर चेंजमेकर सूची में अपने पसंद के दावेदार के नाम को क्लिक कर वोट कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नम्बर 9057531187 पर वाट्सएप संदेश भेजकर आप अधिक जानकारी ले सकते हैं।
पत्रिका कार्यालय को भी दें
सूचना ज्यादा सहभागिता और बड़ा आयोजन होने की स्थिति में आप पत्रिका के स्थानीय कार्यालय या स्थानीय प्रतिनिधि को भी सूचना दें।
Published on:
19 Jul 2018 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
