
सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन आज
Bhupesh Baghel 63rd Birthday Today: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानी 23 अगस्त को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर मंत्री व कांग्रेस नेता उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं उनके समर्थक भी सोशल मीडिया पर (CM Baghel) जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
CM बघेल के जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य मंडल के सदस्य सर्वजीत सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री को उनके ओडिशा के जगन्नाथ पुरी धाम में सैंड आर्ट बनवाकर खूबसूरत तोहफा दिया गया। बता दें कि इस सैंड आर्ट में भूपेश सरकार द्वारा (CM Bhupesh Baghel Birthday) छत्तीसगढ़ में बनवाए जा रहे राम वन गमन पथ समेत गोधन न्याय योजना को भी चित्रित किया गया हैं। लोग पुरी के बीच इसकी प्रशंसा कर रहे हैं।
मंत्री अमरजीत भगत ने दी बधाई
CM Bhupesh Baghel Birthday: मंत्री अमरजीत भगत ने CM बघेल को जन्मदिन की बधाई देते कहा कि- नवा छत्तीसगढ़ के निर्माता, छत्तीसगढ़िया संस्कृति के संरक्षक, जन-जन के प्रिय मुख्यमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। प्रगति के मार्ग पर सदैव हमें आपका मार्गदर्शन मिलता रहे। मैं आपके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूॅं।
एक दिन पहले CM ने काटा केक
CM Bhupesh Baghel Birthday: बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन 23 अगस्त को है, लेकिन मंगलवार को CM बघेल डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव की विधानसभा अम्बिकापुर में युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने आग्रह करते सीएम बघेल से उनका जन्मदिन अपने साथ मानने को कहा। जिसके बाद बड़ी संख्या में उपस्थित युवा, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी ने मिलकर जन्मदिन मनाया।
सीएम बघेल ने मंच पर ही मिलेट रागी से बना केक काटा और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को खिलाकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इस खास मौके पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी (CM Bhupesh Baghel) भी मौजूद रहे।
Updated on:
23 Aug 2023 12:14 pm
Published on:
23 Aug 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
