6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ration Card: राशन कार्ड से कट सकता है नाम, 62 हजार से अधिक राशनकार्डों का नहीं हुआ नवीनीकरण

Ration Card: 62 हजार से अधिक राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण नहीं कराया है। इससे इन कार्डों के बोगस होने की आशंका है।

2 min read
Google source verification
Ration card , CG Ration card renewal last date

Ration Card: जिले में राशनकार्डों के नवीनीकरण करने की मियाद खत्म हो गई है। 62 हजार से अधिक राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण नहीं कराया है। इससे इन कार्डों के बोगस होने की आशंका है। राशन कार्डों के नवीनीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। अब तक कुल 5 लाख 33 हजार 897 राशनकार्डों का नवीनीकरण हुआ है।

यह भी पढ़ें: Ration Card: राशन कार्ड का करवा ले KYC, नहीं किया तो कट जाएगा नाम, जानें अंतिम तिथि और प्रक्रिया…

62 हजार 797 राशनकार्डों का नवीनीकरण बाकी रह गया है। इतने राशनकार्डधारियों ने अपने राशनकार्ड की जानकारी नहीं दी है और न ही नवीनीकरण कराया है। उल्लेखनीय है कि सरकार बदलते ही राशन कार्डों के नवीनीकरण का आदेश दिया गया था। इससे सभी राशनकार्डों के नवीनीकरण शुरू हुआ था।

ईकेवायसी भी लंबित

जिले के राशनकार्डों के सदस्यों की ईकेवायसी भी लंबित है। अब तक 4 लाख 41 हजार 019 सदस्यों की ईकेवायसी नहीं हो पाई है। रायपुर में 21 लाख 96 हजार 527 सदस्य हैं। इसमें से 17 लाख 55 हजार 507 सदस्यों की ईकेवायसी हुई है। बाकी का अब तक नहीं हो पाया है।

4 लाख से ज्यादा लोगों ने भी नहीं कराई ईकेवायसी

खाद्य नियंत्रक रायपुर भूपेंद्र मिश्रा ने कहा राशन कार्डों का नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। सभी कार्डधारियों की सुविधा के लिए कई बार तिथि बढ़ाई गई है। नवीनीकरण नहीं कराने वालों के संबंध में शासनस्तर पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

फर्जी राशनकार्ड तो नहीं?

नवीनीकरण नहीं कराने वाले राशन कार्डों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये फर्जी राशन कार्ड हो सकते हैं। इसी कारण इसका नवीनीकरण नहीं कराया गया है। नवीनीकरण से पुराने कार्डों को सत्यापन कराना आवश्यक था। इसके लिए सभी राशन दुकानों को निर्देश जारी किया गया था। राशन दुकानों में सत्यापन के बाद नगर निगम के जोन कार्यालयों से नए राशन कार्ड जारी किए जा रहे थे।