script

आधे घंटे तक चली तेज आंधी, बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, देखें वीडियो

locationरायपुरPublished: May 11, 2018 04:56:44 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

तेज चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े झेल रहे रायपुर शहर का मौसम अचानक बदल गया है। दोपहर में अचानक काले बादल छा गए और जमकर बारिश हुई।

latest weather news
रायपुर . तेज चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े झेल रहे रायपुर शहर का मौसम अचानक बदल गया है। दोपहर में अचानक काले बादल छा गए और जमकर बारिश हुई। नमी के तेजी से आने के चलते शहर का तापमान दिन में औंधे मुंह गिर पड़ा। दोपहर दो बजे के बाद तेज हवा से मौसम सुहाना हो गया।

यूपी जाने वाली ट्रेनें चल रहे कछुआ चाल, देरी का आलम ये कि महीनें में सिर्फ 1 बार समय पर

लालपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी बिहार से उत्तर पूर्वी ओडिशा तक पश्चिम बंगाल के गांगेहत्रे होते हुए 1.5 किमी ऊंचाई पर एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके असर से ही दक्षिणी छग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

प्यार में पागल दो लड़कियां भागी एक ही बॉयफ्रेंड के साथ, उत्कल एक्सप्रेस पर जाकर खत्म हुई ये कहानी

ओले पड़ते ही घरों में दुबक गए लोग

रायपुर में शनिवार को ओले पड़ते ही लोग घरों में दुबक गए। ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया। करीब आधे घंटे के बाद मौसम साफ हो गया और लोग घरों से बाहर ठंडी हवा का लुत्फ लेने निकल पड़े। बतादें कि मौसम विभाग ने गुरुवार को पहले ही मौसम में बदलाव को लेकर भविष्यवाणी की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो