scriptViral Video : ट्रेन आई तो पति-पत्नी ने 90 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश | Viral Video : Couple Jumped From Goramghat Bridge | Patrika News
राजसमंद

Viral Video : ट्रेन आई तो पति-पत्नी ने 90 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

Couple Jumped Viral Video : ट्रेन को इतना पास देखकर राहुल व जान्हवी दोनों ने 90 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगा दी। तुंरत ट्रेन पायलट, गार्ड सहित लोग पहुंचे।

राजसमंदJul 14, 2024 / 02:18 pm

Anil Prajapat

Couple Jumped Viral Video-1
Couple Jumped Goramghat Bridge : पश्चिमी राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाला गोरमघाट सुरक्षा और लापरवाही के चलते हादसों का केंद्र बनता जा रहा है, यहां आने वाले पर्यटक जोखिम उठाते हैं और हादसे का शिकार होते हैं। कुछ ऐसा ही हादसा शनिवार को गोरमघाट घूमने आए बगड़ी निवासी राहुल (30) व उसकी पत्नी जान्हवी (28) के साथ हुआ। दोनों जोगमंडी पुल पर रील बना रहे थे। तभी मावली की तरफ से आने वाली ट्रेन ने हॉर्न बजाया, जिससे दोनों घबरा गए।
इस दौरान पुल पर काफी लोग थे, जो डरकर भागने लगे। यह देख चालक ने ट्रेन को पहले ही रोक दिया था। हालांकि, ट्रेन को इतना पास देखकर राहुल व जान्हवी दोनों ने 90 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगा दी। तुंरत ट्रेन पायलट, गार्ड सहित लोग पहुंचे। जहां दोनों को ट्रेन से उन्हें फुलाद स्टेशन लाया। फिर एम्बुलेंस से उन्हें सिरियारी चिकित्सालय पहुंचाया गया। स्थिति गंभीर होने से उन्हें पाली रेफर किया।

वीडियो हो रहा वायरल

दिल दहला देने वाले वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि पुल ​के बीच पति-पत्नी रील बना रहे थे। तभी अचानक ट्रेन का आ जाती है। ऐसे में ड्राइवर ट्रेन को रोकता है, उससे पहले ही दोनों पुल से कूद जाते है। वीडियो में लोग के चिल्लाने की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है। बता दें कि पुल से कूदने के कारण पत्नी का पैर फ्रेक्चर हो गया है और पति की रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट है। दोनों का अभी अस्पताल में उपचार जारी है।

Hindi News/ Rajsamand / Viral Video : ट्रेन आई तो पति-पत्नी ने 90 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

ट्रेंडिंग वीडियो