16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के बाद भाजपा का लॉक डाउन में बड़ा निर्णय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 21 दिन याने की 14 अप्रैल तक लगाए गए लॉक डाउन के दौरान अब भाजपा ने बड़ा निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में उन लोगों की मदद करने का निर्णय लिया है जो अलग-अलग शहर से आकर फंसे हुए है। अब इन लोगों को भाजपा अलग-अलग वार्ड में जाकर भोजन के पैकेट एकत्रित करेगी व प्रशासन के सहयोग से इनका वितरण करेगी।

3 min read
Google source verification
pm_modi1.jpg

रतलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 21 दिन याने की 14 अप्रैल तक लगाए गए लॉक डाउन के दौरान अब भाजपा ने बड़ा निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में उन लोगों की मदद करने का निर्णय लिया है जो अलग-अलग शहर से आकर फंसे हुए है। अब इन लोगों को भाजपा अलग-अलग वार्ड में जाकर भोजन के पैकेट एकत्रित करेगी व प्रशासन के सहयोग से इनका वितरण करेगी। इस बारे में शनिवार को हुई पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय हो गया है।

PATRIKA BREAKING : 14 अप्रैल नहीं, इतने दिन तक नहीं चलेगी कोई यात्री ट्रेन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के आव्हान पर लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रतिदिन सुबह-शाम भोजन के 500 - 500 पैकेट उपलब्ध कराने हेतु आमजन को प्रेरित करेंगे। ये पैकेट वार्ड स्तर पर प्रशासन के सहयोग से एकत्र किए जाएंगे। इसके बाद प्रशासन उनका वितरण करेगा। मध्यप्रदेश के रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने शनिवार को मण्डल अध्यक्षों की बैठक में भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया।

कारोना वायरस के बीच आई खुश खबर

एक परिवार से भोजन के पांच पैकेट
रतलाम विधायक काश्यप ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए 21 दिन के लॉक डाउन का जो फैसला लिया है, उससे निर्धन और जरूरतमंदों को भोजन की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा निर्धारित वार्ड में प्रशासन के वाहन के साथ जाकर भोजन पैकेट एकत्र करने में सहयोग देना है। भोजन पैकेट प्रशासन के माध्यम से वितरित होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि रतलाम शहर में वार्ड स्तर पर 14 अप्रैल तक एक परिवार से भोजन के पांच पैकेट लिए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में 100 परिवारों के यहां से एक समय में 500 पैकेट एकत्र किए जाएंगे। पैकेट का एकत्रीकरण एवं वितरण प्रशासन के सहयोग से होगा।

कोरोना की संभावना के बाद रतलाम में 10 को किया क्वारेंटाइन

जिम्मेदारी तय करने को कहा

रतलाम विधायक काश्यप ने बताया कि प्रतिदिन एक वार्ड में प्रशासन का वाहन जाएगा और भोजन पैकेट प्राप्त करेगा। बैठक में मंडल स्तर पर शहरवासियों को प्रेरित करने हेतु वार्डवार कार्यकताओं की जिम्मेदारी तय करने को कहा गया। रतलाम विधायक काश्यप और भाजपा जिलाध्यक्ष लुनेरा ने आमजन एवं विभिन्न सामाजिक व समाजसेवी संस्थाओं से से इस कार्य मे अधिक से अधिक सहयोग देने का आव्हान किया। इस दौरान जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, भोजन व सामग्री वितरण नगर समिति सदस्य पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, नगर निगम पूर्व अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निर्मल कटारिया, मंडल अध्यक्ष जयवंत कोठारी, निलेश गांधी, मयूर पुरोहित एवं प्रभारी राकेश परमार, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

एमपी में बोर्ड परीक्षा में सवाल, आजाद कश्मीर के बारे में बताओ

VIDEO corona virus से कैसे बचें, जाने एक्सपर्ट से

देखें VIDEO लॉकडाउन में बाहर निकले तो मिलेगा पुलिस के डंडो का प्रसाद

देखें VIDEO मां कालिका के LIVE दर्शन, मस्जिद में नमाज नहीं करने का निर्णय

दिसंबर में ही कर दी थी ज्योतिषी ने महामारी की भविष्यवाणी, अब बोली यह बड़ी बात