13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां हुई कैंसर से 40 लोगों की मौत, अब मेडिकल कॉलेज कर रहा रिसर्च

मध्यप्रदेश के रतलाम में 40 व्यक्तियों की कैंसर से मौत के बाद मेडिकल विभाग अलर्ट हुआ है। विभाग वहां पहुंचा जहां पर इस प्रकार की मौत सबसे अधिक हो रही है। इसके बाद एक-एक घर में जाकर इस मामले की जांच की गई।

3 min read
Google source verification
cancer research and treatment medical college

cancer research and treatment medical college

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में 40 व्यक्तियों की कैंसर से मौत के बाद मेडिकल विभाग अलर्ट हुआ है। विभाग वहां पहुंचा जहां पर इस प्रकार की मौत सबसे अधिक हो रही है। इसके बाद एक-एक घर में जाकर इस मामले की जांच की गई। सबसे पहले मेडिकल विभाग की टीम उन घर में पहुंची जहां पर इस प्रकार की बीमारी से मौत हुई थी। फिलहाल जांच के बाद रिपोर्ट को सौप दिया गया है।

VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट विकासखंड अंतर्गत ग्राम भोजाखेडी में बीते कुछ वर्षों में कैंसर से हुई मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सर्वे पूरा हो चुका है। टीम ने गांव के एक-एक घर पर दस्तक देकर उनके साथ ही कैंसर से मृत व्यक्ति व उनके परिवार के लोगों की स्क्रीनिंग की है। इसमें एक तय फार्मेट में जानकारी एकत्र कर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अमले ने मेडिकल कॉलेज को रिपोर्ट सौंप दी है, जो कि अब गांव में सबसे अधिक मौत इस बीमारी से होने के कारणों का पता लगाएगी।

जमकर खरीदों सोना -चांदी, आ गई भाव में गिरावट

ये जानकारी एकत्र की

गांव में स्वास्थ्य विभाग के दल ने एक-एक घर पर परिवार के सदस्य के बारे में जानकारी ली। इसमें सबसे पहले कैंसर से मौत होने वाले परिवारों के यहां से जानकारी ली की उनके परिवार के सदस्य में कैंसर की बीमारी का पता कब चला, कैंसर किस उम्र में हुआ, बीमारी का पता कैसे चला, उपचार कब-कहा हुआ, क्या दवाएं दी गई थी, उपचार के दौरान कितने समय तक जीवित रहा, कैंसर किस प्रकार व कहां था। मरीज के खान, पान व रहन-सहन की जानकारी भी एकत्र की।

रतलाम में फ्लैट के बाथरुम में मिले दो शव, पुलिस मौके पर

1990 के बाद से मौत में इजाफा

गांव में कैंसर के मरीजों की संख्या में 1990 के बाद से इजाफ ा हुआ है। बीते तीस वर्ष में यहां 40 से अधिक मौत कैंसर से हो चुकी है। इसे लेकर पूर्व में अलग-अलग दलों में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पेयजल शुध्दता आदि की जांच कराई गई थी, लेकिन जांच के बाद भी कैंसर की उत्पति के कारणों का पता नही चल पाया था, लेकिन रोगियों की संख्या बढ़ रही है।

VIDEO माफिया के खिलाफ अभियान के बाद रतलाम में भाजपा उपाध्यक्ष का अतिक्रमण तोड़ा

विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा

कैंसर से मौत के मामले को लेकर आलोट विधायक मनोज चांवला ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट को पत्र लिखा। पत्र में उक्त रोग की उत्पति के कारण व हो रही मौतों की जांच कराने व इसकी रोकथाम की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की थी, जिसके बाद जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम जांच के लिए यहां पहुंची थी।

14 जनवरी की रात सूर्य जाएगा मकर राशि में, अशुभ फल यह करने से दूर होंगे

IMAGE CREDIT: patrika

मेडिकल कॉलेज भेजी रिपोर्ट
गांव में सर्वे पूरा हो गया है, उसकी रिपोर्ट तैयार कर मेडिकल कॉलेज भिजवाई गई है। वहां के कैंसर रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक इस पूरे मामले की अब जांच करके यह पता लगाएंगे कि किन कारणों से उक्त स्थान पर कैंसर
फैला है।
डॉ. योगेश निखरा, जिला अस्पताल

रेलवे का नवाचार VIDEO : हैरिटेज ट्रेन में लगेंगे विस्टाडोम कोच

रिश्ते को किया कलंकित वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार

लोक सूचना अधिकारी और आयुक्त के खिलाफ उच्च न्यायालय में रिट, 24 फरवरी को होगी पेशी

CAA NRC को लेकर विधायक ने बोली बड़ी बात, यहां देखें खबर का VIDEO

मासूम आखों में सजे सपनों को पूरा करने मेंरंगीन गुब्बारों का है इनको सहारा