30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को दी खुश खबर

रेलवे ने रतलाम सहित देशभर में करोड़ों यात्रियों को खुश खबर देते हुए सेमी हाईस्पीड से ट्रेन को चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए अब बस रेलवे मंत्रालय के आदेश का इंतजार हो रहा है। रेलवे के इस निर्णय में बड़ी बात यह है कि यात्रियों को सुपरफास्ट के किराए मे सेमी हाईस्पीड की गति की ट्रेन का लाभ मिलेगा।

4 min read
Google source verification
रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को दी खुश खबर

रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को दी खुश खबर

रतलाम. रेलवे ने रतलाम सहित देशभर में करोड़ों यात्रियों को खुश खबर देते हुए सेमी हाईस्पीड से ट्रेन को चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए अब बस रेलवे मंत्रालय के आदेश का इंतजार हो रहा है। रेलवे के इस निर्णय में बड़ी बात यह है कि यात्रियों को सुपरफास्ट के किराए में सेमी हाईस्पीड की गति की ट्रेन का लाभ मिलेगा। इससे बड़ा लाभ यह होगा कि नई दिल्ली से मुंबई तक की ट्रेन यात्रा में लगने वाला 15 घंटे का सफर मात्र 10 घंटे में पूरा हो सकेगा। इसके लिए कई बार ट्रायल हो चुके है।

रेलवे का बड़ा निर्णय : आपके शहर की यह ट्रेन होगी बंद

रेल मंडल सहित पश्चिम रेलवे की एलएचबी डिब्बों वाली टे्रन की गति को रेलवे जल्दी ही बढ़ाएगा। अब तक इनकी गति 90 से 110 किमी प्रतिघंटा है, नए टाइम टेबल में इनको 130 किमी की गति देने का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। यात्री ट्रेन को जब भी चलाया जाएगा, इनकी गति को 20 से 40 किमी की रफ्तार से बढ़ाया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को सुपरफास्ट के किराए में सेमी हाईस्पीड का मजा मिलेगा।

रेलवे यात्रियों को देगा बड़ी सौगात, करोड़ों यात्रियों को होगा लाभ

1 अक्टूबर से लागू होगा नया टाइम टेबल

रेलवे का नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से लागू होगा। तब तक कोरोना वायरस नियंत्रण में आ गया तो नए टाइम टेबल पर यात्री ट्रेन को गति बढ़ाकर चलाया जाएगा। अगर कोरोना नियंत्रण में नहीं आता है तो रक्षाबंधन के पूर्व व दीपावली के पूर्व कुछ यात्री ट्रेन को जीरो बेस टाइम टेबल पर चलाया जाएगा, शेष ट्रेन को दिसंबर तक के लिए निरस्त कर दिया जा रहा है। यह तब ही संभव है जब कोरोना वायरस नियंत्रण में नहीं आए। इसके लिए हर सप्ताह में दो से तीन बार बड़ी बैठक रेलवे के आला अधिकारियों की हो रही है।

एसबीआई ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा

IMAGE CREDIT: patrika

इन ट्रेन की गति बढृी रही
रेलवे के आला अधिकारियों के अनुसार दिल्ली मुंबई राजधानी ट्रेन, दुरंतो ट्रेन सहित वे सभी सुपरफास्ट टे्रन जो एलएचबी डिब्बों से चलती है उनकी गति को बढ़ाया जाएगा। इस समय राजधानी एक्सपे्रस की गति अलग-अलग सेक्शन में 90 से लेकर 130 किमी तक की है। इसके अलावा दुरंतो ट्रेन सहित सुपरफास्ट ट्रेन 90 से लेकर 100 तक की गति से चलती है। जब नए टाइम टेबल में इनको चलाया जाएगा तब इन सभी ट्रेन की गति को एक समान 130 की गति में बदला जाएगा। राजधानी ट्रेन की गति जिन सेक्शन में कम होती थी, अब वो बंद हो जाएगी।

रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल

इसलिए सफल होगा यह
असल में दिल्ली से मुंबई के बीच के रेलखंड में रतलाम से गोधरा के बीच व सूरत से बोरिवली के बीच कुछ सेक्शन में ट्रैक पर ट्रेन की गति कम होती है। लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने ट्रैक की इस कमी में सुधार कार्य किया है। इसलिए अब आने वाले दिनों में प्रीमियम, राजधानी, दुरंतो सहित सुपरफास्ट ट्रेन की गति को बढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं, कोटा से नागदा तक के सेक्शन में भी कुछ स्थान पर ट्रैक की समस्या को सुलझाकर रेलवे ने हाल ही में 140 से 160 तक की स्पीड का ट्रायल किया है।

भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियम

कई प्रकार के बदलाव हो रहे है
रेलवे में कई प्रकार के बदलाव हो रहे है। कुछ दिन पूर्व राजधानी ट्रेन की गति को स्थायी रुप से 120 किमी प्रतिघंटा किया गया है। वह बढ़कर 130 की गति हो जाएगी। इसके अलावा एलएचबी श्रेणी के डिब्बे की ट्रेन भी सेमी हाईस्पीड गति से चलेगी।
- नागेश नामदेव जोशी, सदस्य रेलवे टाइम टेबल कमेटी

मानसून में बदलाव के साथ बारिश की चेतावनी

इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका