24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव अफेयर और मर्डर : पत्नी के प्रेमी को पति ने बातचीत के लिये बुलाया, बात करने पहुंचे युवक की हत्या, पति भी घायल

इंद्रलोक नगर निवासी जितेंद्र पिता राजेंद्र खत्री का आदिनाथ कॉलोनी निवासी शैलेंद्र पिता राम सिंह चौहान 44 की पत्नी से प्रेम प्रसंग था। यही वजह हत्याकांड का कारण बनी।

2 min read
Google source verification
News

लव अफेयर और मर्डर : पत्नी के प्रेमी को पति ने बातचीत के लिये बुलाया, बात करने पहुंचे युवक की हत्या, पति भी घायल

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के करमदी रोड स्थित आदिनाथ कॉलोनी में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हत्या का मामला सामने आया। बता दें कि, घटना का हत्यारा भी चाकू लगने से घायल हुआ है। घटना रात करीब 2:30 बजे की है। पुलिस के अनुसार, हत्या का मामला महिला से जुड़ा हुआ है। फिलहाल, मृतक को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव परिजन को सौंप दिया गया है।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वॉरियर डॉक्टरों के लिये लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाएगा IIM, 100 चिकित्सकों को किया जाएगा चयनित


आरोपी शैलेंद्र

यह है घटनाक्रम

मृतक जितेंद्र पिता राजेंद्र खत्री इंद्रलोक नगर का रहने वाला है, जबकि घायल शैलेंद्र सिंह आदिनाथ कॉलोनी का ही रहने वाला है। माणक चौक 2 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रलोक नगर निवासी जितेंद्र पिता राजेंद्र खत्री का आदिनाथ कॉलोनी निवासी शैलेंद्र पिता राम सिंह चौहान 44 की पत्नी से प्रेम प्रसंग था। पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी शैलेंद्र को भी थी। जिस मकान में शैलेंद्र और उसकी पत्नी रह रहे थे वे शैलेंद्र पत्नी के नाम से था।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना आया तो बदले शादी के तोहफे : बेटी को शादी पर गिफ्ट किये दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कहा- संकट में लोगों की करना मदद


मृतक जितेंद्र

संबंधित खबरें

मृतक के भाई ने कहा-

जितेंद्र खत्री के चचेरे भाई आदिनाथ कॉलोनी निवासी सुशील उर्फ प्रिंस पिता अशोक कुमार खत्री ने पुलिस को बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1:00 1:30 बजे जितेंद्र उसके पास आया। उसने कहा कि, कुछ दिन पहले शैलेंद्र और उसकी पत्नी से चर्चा हुई की जो मकान शैलेंद्र की पत्नी के नाम है वो मकान शैलेंद्र के नाम करवा दें। रजिस्ट्री का खर्चा जितेंद्र देगा। शैलेंद्र का कहना था कि, मकान की रजिस्ट्री होने के बाद तुम दोनों कुछ भी करो कहीं भी जाओ। जितेंद्र ने सुशील से कहा कि, खर्चे की राशि अभी मेरे पास नहीं है। तुम्हारे पास हो तो दे दो। जितेंद्र के चचेरे भाई सुशील ने अपने पास रखे 1 लाख रुपये जितेंद्र को दिए। जितेंद्र यह राशि लेकर शैलेंद्र के घर गया। कुछ देर बाद जितेंद्र की बचाओ बजाओ की आवाज आई, तो वो शैलेंद्र के घर की तरफ गया। जितेंद्र घायल अवस्था में शैलेंद्र के घर से बाहर निकल रहा था। उसकी पीठ में चाकू फंसा हुआ था और पेट आदि में भी चाकू लगे थे। वो उसे घायल अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पति के अंतिम संस्कार पर पत्नी और देवर के बीच विवाद - video