2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल की पटरी का ये टोटका, एक बार करें, पूरी होगी हर मनोकामना, यहां पढे़ं टोटकों के बारे में

रेल की पटरी का ये टोटका, एक बार करें, पूरी होगी हर मनोकामना, यहां पढे़ं टोटकों के बारे में

2 min read
Google source verification
rail ki patri ka totka in hindi

rail ki patri ka totka in hindi news

रतलाम। आमतोर पर रेल की पटरी का उपयोग यात्रा में भारतीय रेल को चलाने में होता है। क्या आपको इस बात की जानकारी है कि रेल की पटरी मनोकामना पूरी करने के भी काम आती है। अगर नहीं तो अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए हम बता रहे है आपको कुछ खास टोटके। यहां पर आप इन टोटकों के बारे में पढे़ं।

गुड़ को भारतीय आयुर्वेद से लेकर ज्योतिष में विशेष महत्व दिया गया है। गुड़ सेहत के लिए तो काफी लाभकारी है ही इसके अलावा इसको खाने से शरीर में स्फूर्ती भी आती है। आयुर्वेद के अनुसा सुबह उठकर गुड़ खाने से त्वचा में निखार आता है। गुड़ का उपयोग अनेक प्रकार के खाद्यान को बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा गुड़ के टोटके हर प्रकार का लाभ दिलाते है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी एनके आनंद ने पैलेस रोड पर कही। वे भक्तों को रेल की पटरी , गुड़ के टोटके व इससे होने वाले लाभ के बारे में बता रहे थे।

भगवान हनुमान जी के मंदिर से होता लाभ

ज्योतिषी आनंद ने बताया कि गुड़ के टोटके भी किए जाते है। गुड़ के टोटके करने से घर की खोई हुई खुशियां लौट आती है। अगर किसी को अनजान प्रकार का भय रहता है या कोई डर समाया हुआ है तो एेसे लोगों को तांबे के बर्तन में गुड़ को लेकर भगवान हनुमान जी के मंदिर में गुड़ का दान करना चाहिए। इसके अलावा घी, गुड़ को कंडे या उपले पर रखकर गुड़ व घी को जलाना चाहिए। धूप व दीपक जलाकर हनुमान चालिसा का पाठक करने से अज्ञात भय समाप्त होता है। ये टोटका शनिवार शाम को व मंगलवार दोपहर को करने से लाभ होता है।

पटरी पार फेंक दें एक धेला

सामुद्रिक ज्योतिष में लिखा हुआ है कि किसी प्रकार की मनोकामना पूरी नहीं हो रही हो तो 21 गुड़ की भेलियों को लेकर उस में सिक्का साथ रखे। इसके बाद हल्दी की 11 साबुत गांठें लेकर पीले कपडे़ में गुरुवार शाम को बांधकर रेलवे लाइन की पटरी के पार फेंक दे। इससे कुछ ही दिन में मनोकामना पूरी होना शुरू हो जाती है।

नींद न आने की बीमारी होती दूर

अगर आपको नींद नहीं आने की बीमारी है तो भगवान हनुमान जी के मंदिर में बैठकर सफेद गुड़ का दान करें। इसके अलावा घर में जहां आप सोते है उस कक्ष में लाल कपडे़ में सफेद गुड़ बांधकर रखें। कुछ ही दिन में आपको बेहतर नींद आना शुरू हो जाएगी।

totka in hindi" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/23/gud_ka_upay_in_hindi_3298443-m.jpg">