
Terrorists Network
रतलाम. राजस्थान के जयपुर में आरडीएक्स विस्फोट की साजिश करने वाले मध्यप्रदेश के रतलाम के तीन आरोपियों को कोर्ट ने आठ दिन का पुलिस रिमांड दिया है। इन आरोपियों ने अपने कई सहयोगियों के नाम उगले है, इसके बाद मध्यप्रदेश के रतलाम में 8 जगह दबिश देकर 60 से अधिक को उठाया गया है।
चित्तौडग़ढ़ जिले के निम्बाहेड़ा की शहर थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी में कार बरामद कर उसमें से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने के उपकरण बरामद किए है। तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। जबकि पांच अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इन लोगों के किस आतंकी संगठन से तार जुड़े है और कहां ब्लास्ट के लिए विस्फोटक ले जाया जा रहा था। इस सम्बंध में एसओजी और एटीएएस जयपुर की टीम पूछताछ कर रही है।
10 किमी पहले मिलना थी सूचना
बताया जा रहा है कि यह सामग्री जयपुर में कहा ले जानी है इसकी जानकारी इन्हें जयपुर से दस किलोमीटर पहले दी जानी थी। ऐसा माना जा रहा है पकड़े गए आरोपियों का निशाना जयपुर था और जयपुर में विस्फोट करने के लिए यह सामग्री भेजी जा रही थी। निम्बाहेड़ा शहर थाना प्रभारी तुलसीराम प्रजापत के अगुवाई में पुलिस टीम नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी में उसमें से दो-दो पारदशी थैलियों में सिल्वर व स्लेटी रंग का छह-छह किलो विस्फोटक पदार्थ, तीन आरपेट घड़ी मय तीन डयूरासैल बैट्री, तीन कनेक्टर मय वायर, एक प्लास्टिक शीशी मय छह छोटे बल्ब व वायर बरामद किया गया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियमए विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया। मामले में तीन को गिरफ्तार किया जबकि पांच संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जुबेर, सेफूल्ला व अल्तमस बताए जा रहे है। ये सभी रतलाम के निवासी बताए जा रहे है। पुलिस एवं एटीसएस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ में तीन संदिग्धों को राजस्थान के टोंक व चित्तौडग़ढ़ तथा दो संदिग्धों रतलाम में एटीएस मध्यप्रदेश के सहयोग से हिरासत में लिया गया।
जयपुर में हो रही पूछताछ
गिरफ्तार और राजस्थान से पकड़े गए संदिग्धों को जयपुर ले जाकर तथा दो संदिग्धों से मध्यप्रदेश की एटीएस वहां पूछताछ कर रही है। इस टेरर मॉडयूल के षडयंत्र किस आतंकवादी गिरोह से सम्पर्क है और कौन-कौन आतंकवादी इसमें सम्मिलित हो सकते है, इस सम्बंध में गहन से पूछताछ की जा रही है। अब तक की कार्रवाई के सम्बंध में एनआईए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के साथ आईबी के अधिकारियों से निरंतर समन्वय रखा जा रहा है।
घंटो चली पूछताछ
एटीएस एवं एसओजी की टीम बुधवार रात को ही निम्बाहेड़ा पहुंच गई। इस दौरान टीम ने तीनों आरोपियों से घंटों पूछताछ की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन भी सुबह से दोपहर तक निम्बाहेड़ा थाने में ही डेरा डाले रही। बताया जा रहा है कि पूछताछ शुरू कर दी गई है। इन्होंने अपने कई मददगारों के नाम का खुलास किया है।
आठ दिन का पुलिस रिमांड
बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गुरुवार दोपहर को करीब साढ़े चार बजे चित्तौडग़ढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमी पुरोहित के समक्ष पेश किया गया। इजहां से इन्हें आठ दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए। इसके बाद अब इनसे कड़ी पूछताछ होगी, इसके बाद बताया जा रहा है कि और राज का पर्दाफाश हो सकेगा।
रतलाम में खुलेंगे कई राज
इधर रतलाम में जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में अलग - अलग आठ स्थान पर दबिश दी है। यह दबिश मोहन नगर, शेरानीपूरा, खातीपूरा, ऑफिसर्स कॉलोनी सहित अन्य स्थान पर दी गई। अब जिनको उठाया गया है, उनसे पुलिस पूछताछ करेगी। इनके अलावा मध्यप्रदेश व राजस्थान की एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इमरान व आमिन को उठाया है। इनसे अलग पूछताछ हो रही है। बता दे कि इमरान को पूर्व में एनआईए एक मामले में उठा चुकी है।
Published on:
31 Mar 2022 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
