
Congress candidate asked for video clip
रतलाम। Honey Trap : एक तरफ मध्यप्रदेश में हनी ट्रेप का मामला गर्म है व जांच चल रही है तो दूसरी तरफ मालवा के रतलाम जिले के सत्ताधारी दल कांगे्रस से जुडे़ आलोट विधायक मनोज चांवला का सोशल मीडिया पर एक वीडिओ वायरल हुआ है। इस वीडिओ के वायरल होने के बाद राजनीति में गर्माहट हो गई है। विधायक जहां खुद को इनोसेंट बता रहे है तो दूसरी तरफ भाजपा ने अब विधायक पर तगड़ा राजनीतिक हमला बोल दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल
एक तरफ जिले में जमकर बारिश व फसलों को नुकसान हुआ हे व किसान भारी परेशान है, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर आलोट विधायक मनोज चांवला का अपने एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में मंच पर जाकर किया गया डांस का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब विरोधी उनको अपने निशाने पर ले रहे है तो विधायक ने पूरे मामले में ये कहकर स्वयं का बचाव किया है कि सार्वजनिक जीवन में काई बुलाए तो जाने से कैसे इंकार किया जा सकता है।
डांस करते नजर आए विधायक
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडिओ वायरल हुआ है। इस वीडिओ में आलोट विधायक चांवला अपने एक कार्यंकर्ता नागेश खारोल के जन्मदिन की पार्टी में मंच पर जमकर डांस करते नजर आ रहे है। इस डांस में विधायक के साथ अन्य युवा भी है। इसके वीडिओ को पार्टी में ही मौजूद किसी ने बनाया है। वीडिओ में डांस करते हुए विधायक गाने के बोल को अपने मुंह से दोहराते नजर आ रहे है।
विपक्ष ने साधा निशाना
पूरे मामले में अब आलोट विधायक चांवला को भाजपा ने अपने निशाने पर ले लिया है। भाजपा का कहना है कि एक तरफ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सुबह से मंदसौर में धरने पर बैठे है, अन्नदाता फसल बर्बाद होने से परेशान हो गया है दूसरी तरफ कांगे्रस के विधायक जश्न में डूबे हुए है। ये समय किसानों को मुआवजा देकर उनको सहायता देने का है। बता दे कि रतलाम में बारिश से आलोट में ही करीब 70 प्रतिशत उपज बर्बाद हो गई है। इसके लिए हाल ही में जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने दौरा किया था व कांगे्रस कार्यकर्ताओं की आपसी गुटबाजी से परेशान होकर एक कार्यकर्ता की गाड़ी को स्वयं ही चलाकर निकल लिए थे।
कोई बुलाए तो जाना पड़ता है
ये सही है आलोट में करीब 70 प्रतिशत उपज बर्बाद हो गई है। सरकार किसानों के साथ खड़ी है। सर्वे कार्य के बाद तुंरत मुआवजा का वितरण होगा। लेकिन इन सब के बीच सार्वजनिक जीवन में हूं तो कोई बुलाएगा तो कार्यक्रम में जाने से इंकार नहीं कर सकता।
- मनोज चांवला, विधायक आलोट
MUST READ :
ये बर्बादी का जश्न मना रहे
जिले में किसान बारिश के बाद बर्बाद हो गया है। शिवराज सिंह चौहान जब सीएम थे तब तुरंत सर्वे व मुआवजा दिया जाता था। इस तरह डांस करके ये साफ लग रहा है कि ये किसानों की बर्बादी का जश्न मना रहे है।
- राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला भाजपा अध्यक्ष
Published on:
21 Sept 2019 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
