12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द जारी होगा SBI Clerk Prelims Result 2018, बस एक क्लिक में यहां करें डाउनलोड

SBI Clerk Prelims Exam 2018 Result एसबीआई की आॅफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जारी किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jul 18, 2018

SBI Clerk Prelims Result 2018

जल्द जारी होगा SBI Clerk Prelims Result 2018, बस एक क्लिक में यहां करें डाउनलोड

मंगलवार 17 जुलाई को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने SBI PO Prelims Result 2018 जारी किया था। अब खबर आ रही है कि एसबीआई जल्द ही Junior Associate (JA) Clerk Prelims result 2018 को भी जारी करने वाली है। परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अब कॉलेज में मुंह पर कपड़ा बांधकर नहीं आ सकेंगी छात्राएं, जारी हुआ नया फरमान

पिछले माह आयोजित हुई थी एसबीआई क्लर्क परीक्षा
आपको बता दें sbi Clerk Prelims Exam 2018 Result एसबीआई की आॅफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जारी किया जाएगा। SBI clerk prelims Exam गत जून माह में 23,24 और 30 जून को आयोजित करवाई गई थी। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा लिपिक कैडर में जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) की भर्ती के एक भाग के रूप में आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें: इस मुस्लिम छात्रा ने उर्दू— फारसी छोड़ संस्कृत से की पढ़ाई, 10वीं में मिले थे 100 में से 100 अंक

ऐसे चेक करें SBI Clerk Prelims Exam 2018 Result

Step 1: सबसे पहले अभ्यर्थी को state bank of india की आॅफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर लॉग्नि करें।
Step 2: इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर latest announcement section के लिंक पर क्लिक करें। यहां आपको SBI Clerk prelims result 2018 का लिंक नजर आएगा, उस पर क्लि करें।
Step 3: यहां क्लिक करने पर एक नया वेबपेज ओपन होगा, जिसमें roll/registration number, date of birth and captcha code संबंधित जानकारी भर दें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

Step 4: कुछ ही सेकेंड्स में रिजल्ट स्क्रीन नजर आने लगेगा जिसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

5 अगस्त को आयोजित होगी SBI Clerk Mains Exam 2018
SBI Clerk Mains Exam 2018 अगले माह 5 अगस्त को आयोजित करवाई जाएगी। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 जुलाई से जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी एसबीआई की आॅफिशियल वेबसाइट से SBI Clerk Mains Exam Admit Card 2018 डाउनलोड कर सकेगें।