15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uniraj Result B.A. Part 3rd : कला स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम जारी, यहाँ देखें

राजस्थान विश्वविद्यालय ने कला स्नातक तृतीय वर्ष (B.A. Part 3rd ) के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 30, 2018

Education,exam,result,education news in hindi,rajasthan university result,rajasthan result,B.A. Part 3rd result,uniraj result,ba part 3rd result,

B.A. Part 3rd result, rajasthan university result, rajasthan result, uniraj result, ba part 3rd result, exam, result, education news in hindi, education

राजस्थान विश्वविद्यालय ने कला स्नातक तृतीय वर्ष (B.A. Part 3rd ) के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है। परिणाम राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी कला वर्ग में विद्यार्थियों की संख्या अन्य संकाय की तुलना में ज्यादा होती है इसलिए परिणाम जारी करने में थोड़ा समय लगता है। परिणाम देखने के लिए Uniraj result की वेबसाइट देखनी होगी।

ऐसे करें B.A. Part 3rd का रिजल्ट चेक

रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ओपन करनी होगी। यहां ऊपर दिए गए मेन्यू में Students Corner पर क्लिक करें। यहां एक सबमेन्यू शो होगा जिसमें से Result पर क्लिक करें। इससे रिजल्ट वाला पेज खुल जाएगा। यहां रिजल्ट पेज पर B.A. Part III - (2018) पर क्लिक करें तो कला स्नातक तृतीय वर्ष का रिजल्ट खुल जाएगा।

नए पेज खुलने में वहां पर आप अपने रोल नंबर फीड कर सब्मिट का बटन एंटर करें। इससे आपका रिजल्ट शो हो जाएगा। इस रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं या फिर डाउनलोड़ कर सकते हैं।

कला संकाय के अन्य रिजल्ट्स का है इंतजार

उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजस्थान विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.), बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com.) तथा बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) के रिजल्ट जारी किए थे। जबकि कला संकाय में B.A. 1st Year B.A. 2nd Year के रिजल्ट्स अभी आने बाकी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जल्दी ही इन रिजल्ट्स की भी घोषणा की जाएगी। इन रिजल्ट्स को भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकेगा।

गणित विषय पढ़ने वाले कर सकेंगे मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए अप्लाई

कला स्नातक तृतीय वर्ष का रिजल्ट जारी होने से अब विद्यार्थी मास्टर्स की डिग्री के लिए अप्लाई कर सकेंगे। गौरतलब है कि विशेष तौर पर कला संकाय में गणित तथा सांख्यिकी विषय की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए। ऐसे छात्र विज्ञान संकाय में गणित की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकेंगे।