5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal: अहमदाबाद में पति ने दे दिया था तलाक, अब कोरोना संक्रमित निकली गर्भवती

Highlights -महिला का पति अहमदाबाद में सिलाई का कारखाना चलाता है -बीस दिन पहले दोनों में हो गया था विवाद, जिसमें पति ने दे दिया था तलाक -महिला प्राइवेट वाहन से संभल बहन के घर पहुंची थी

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Jai Prakash

May 26, 2020

corona

corona

संभल: जनपद में एक गर्भवती महिला के कोरोना संक्रमित आने से हर कोई हैरान है। पति के तलाक देने के बाद अकेले अहमदाबाद से किसी तरह अपने रिश्तेदारों के पास पहुंची तो उसे क्वारंटाइन कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने अब महिला के पति और बहनोई की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ जो लोग महिला के साथ डीसीएम में सवार थे उनको भी तलाशा जा रहा है।

काम की खबर: इस तारीख तक चलेंगी बच्चों की Online Classes

बीस दिन पहले पति ने दिया तलाक

महिला से जानकारी मिली है कि उसका पति अहमदाबाद में सिलाई का कारखाना चलाता था। दोनों के बीच विवाद होने पर लगभग 20 दिन पहले पति ने उसे तलाक दे दिया। तब महिला ने सोचा कि वापस संभल लौट जाएगी तो मायके के लोगों के साथ रहने के दौरान मामला सुलझ जाएगा। उसने वापस संभल लौटने का मन बनाया, लेकिन हालात कुछ और ही बन गए। जिस डीसीएम में सवार होकर महिला संभल पहुंची उसमें करीब तीन दर्जन लोग सवार थे। महिला का मायका मंडलाई का है, लेकिन वह बहन के घर रायसत्ती में रुकी। दो दिन रुकने के बाद बहनोई उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली।

आधी रात सरकारी अस्पताल में तीन युवकों ने किया बड़ा कांड, गिरफ्तार होने पर खुला राज

बहनोई और पति की तलाश

स्वास्थ्य विभाग के डा. नीरज शर्मा ने बताया कि महिला के संपर्क में आए लोगों को सैंपलिंग के लिए ट्रेस कर लिया है लेकिन उसका बहनोई घर पर नहीं मिला है। वहीँ अब महिला के पति के बारे में जानकारी मिली है कि वह भी वापस अपने गांव पल्था लौट आया है। दोनों को तलाश कर उनका भी सैम्पल लिया जाएगा।