18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2018: 800 अरब की दौलत के मालिक का बेटा IPL 2018 के लिए हुआ नीलाम, 20 लाख रुपए था बेस प्राइज

30 लाख में नीलाम हुए रीवा से रणजी मैच खेलने वाले आर्यमान, विशेष विमान से आते थे प्रैट्रिस करने, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे है आर्यमान

3 min read
Google source verification
IPL 2018 Auction Rewa Cricketer Aryaman Birla Rajasthan Royals

IPL 2018 Auction Rewa Cricketer Aryaman Birla Rajasthan Royals

सतना। मध्यप्रदेश के रीवा शहर के क्रिकेट प्रेमी उस समय खुशी से झूम उठे जब रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन से खेलने वाले आर्यमान विक्रम बिड़ला का आईपीएल-11 के लिए नीलाम हुए है। वे मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफी सहित बीसीसीआई की सीके नायडू ट्रॉफी में अपना जलवा विखेर चुके है। अब आईपीएल 2018 के अप्रैल से लेकर मई तक चलने वाले फटाफट क्रिकेट में अपना जादू दिखाएंगे।

आईपीएल-2018 द्वारा 20 लाख रुपए बेस प्राइज रखा गया था। जिनको राजस्थान रॉयल्स ने ३० लाख रुपए में खरीदा है। उन्हें एक ऑलाराउंडर के तौर पर टीम में जगह दी गई थी।

बता दें कि, 2018 की आईपीएल नीलामी में कई क्रिकेटरों की करोड़ों रुपए कीमत लगाई गई। इनमें एक ऐसा खिलाड़ी आर्यमान विक्रम बिड़ला ही था, जिनके पिता की संपत्ति तकरीबन 800 अरब रुपए है, लेकिन उन्हें महज 30 लाख रुपए में खरीदा गया। देश के जाने-माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला के बेटे आर्यमान विक्रम बिरला हैं। जो रीवा विशेष विमान से प्रेट्सि करने आया करते है। वो भी इसलिए क्योंकि उनका कोई भी मैच मिस ना हो। आर्यमन बिरला के प्रदर्शन और चयन पर आरडीसीए के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि आर्यमन ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर यह उपलब्धि हासिल करते हुए हमारे रीवा संभाग का मान बढ़ाया है।

सादगी के लिए जाने जाते है आर्यमन
मालूम हो कि सदैव ही सामान्य खिलाडिय़ों की तरह आचरण करने वाले बेहद मिलनसार प्रवृत्ति के आर्यमन विक्रम बिड़ला देश के जाने-माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला के पुत्र हैं। जो विगत 2 वर्षों से रीवा की संभागीय टीम की ओर से खेल रहे हैं। आर्यमन ने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता, कोच एरिल एंथेनी व जगदीश शेट्टी समेत आरडीसीए व एमपीसीए के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया है।

रीवा से है ये गहरा नाता
वर्ष 2015-16 से आर्यमन बिड़ला रीवा डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेल रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में टीम में शुमार किए जाते हैं। बीते वर्ष माधवराव सिंधिया क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला था। उनका क्रिकेट के प्रति समर्पण लाजवाब है वह हर मैच को पूरी लगन के साथ खेलते हैं। वही सचिव कमल श्रीवास्तव ने कहा कि आर्यमन में परस्थिति के अनुसार खेलने की जबरदस्त कला है।

ऑलाराउंडर के तौर हुआ चयन
आईपीएल सीजन-11 की नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा। आर्यमान को 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में रखा गया था। आर्यमान (20) ने अपने क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलकर की थी। उन्हें एक ऑलाराउंडर के तौर पर टीम में जगह दी गई थी। अब विक्रम आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपना भाग्य आजमाएंगे। मालूम हो कि रविवार को आईपीएल के लिए प्लेयर्स की बोली लगाई गई थी। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खरीदारों ने खरीदा था।

बड़े खिलाडिय़ों के साथ खेंलेगे आर्यमान
राजस्थान रॉयल्स की टीम में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जैसे खिलाडिय़ों के साथ खेलने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने पत्रिका को बताया था कि वह ९ साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं। पिछले साल अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए विक्रम ने ओडिशा के खिलाफ 153 रन बनाए थे। इस पारी के बाद ही वह सुर्खियों में आए थे। मीडिया से बात करते हुए आर्यमान ने कहा, 'मैंने जिंदगी भर सिर्फ क्रिकेट ही खेला है। मैं आठ या नौ साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा हूं। मैं बचपन में कई खेल खेला करता था, लेकिन बाद में सिर्फ क्रिकेट खेलना ही पसंद आया।

छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

रीवा डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खेलते हुए आर्यमन बिरला के दोहरे शतक की वजह से मप्र ने 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें अब रणजी ट्राफी की टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की सीके नायडू ट्राफी (अंडर-23) क्रिकेट प्रतियोगिता में आर्यमन बिरला ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रणजी ट्राफी टीम में शामिल किया गया है। आर्यमन रीवा डिवीजन के 9वें खिलाड़ी बन गए हैं, जो मध्यप्रदेश की रणजी टीम में शामिल हुए हैं।

आर्यमन ने 230 रनों का योगदान दिया

संबंधित खबरें

सागर के एमपीसीए मैदान पर चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन मप्र की टीम ने पहली पारी में 469 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। जिसमें आर्यमन ने 230 रनों का योगदान दिया। चयनकर्ताओं ने इस बेहतरीन पारी का उन्हें पुरस्कार देने में तनिक भी देर नहीं लगाई और रणजी टीम में शामिल कर लिया। इस वर्ष सीके नायडू ट्राफी में आर्यमन ने उड़ीसा के विरुद्ध 153 रन, उत्तर प्रदेश के विरुद्ध 135 एवं 43 रन एवं छत्तीसगढ़ के विरुद्ध वर्तमान में चल रहे मैच में 230 रन बनाकर अपनी क्षमता को सिद्ध कर दिया है।