26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर लड़कियों को इम्प्रेस कैसे करे, यहां पढ़ें Tips

फेसबुक पर लड़कियों को इम्प्रेस कैसे करे, यहां पढ़ें Tips

2 min read
Google source verification
ladki ko impress kaise kare fb par

ladki ko impress kaise kare fb par

सतना। देशभर में सोशल मीडिया का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हर लड़का और लड़की अपनी-अपनी मस्ती में खोए रहते है। कोई किसी से बात तक नहीं करता, कारण जो भी कर रहे है सब सोशल मीडिया के माध्यम से। अब इस स्थित में लड़का हो या फिर लड़की। सभी सोशल मीडिया पर ज्यादा ऑनलाइन रहते है। फेसबुकिया भूत तो कुछ ज्यादा ही चढ़ा हुआ है। कई शरारती युवा फेसबुक में लड़कियों को ही सर्च करते रहते है। जबकि आप फेसबुक पर किसी भी लड़की से डाइरेक्ट फ्लर्ट कर सकते हो या किसी भी अननोन लड़की का दिल जीत सकते हो। पर देखा जाए तो ज्यादातार लड़के फेसबुक पर अननोन लड़की को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाते है। किसी भी लड़की से बात करने से पहले थोड़ी तैयारी करें। यहां हमने कुछ टिप्स दिए है, इन्हे पढ़े और फॉलो करें।

प्रोफाइल पिक्चर अच्छी लगाए
बता दें कि, कोई भी लड़की अननोन लड़कों को रिप्लाइ करने से पहले उसकी प्रोफाइल या कवर फोटो देखती है और फिर जाकर वो डिसाइड करती है कि बात करनी है की नहीं। तो आप अब समझ गए होंगे कि प्रोफाइल पिक और कवर फोटो क्यों जरूरी है। अगर आपने थकेली फोटो डाल रही है तो उसे तुरंत चेंज कर दे और एक अच्छी सी फोटो लगाए, जिसमे आप हीरो लग रहे हो मतलब धासु। हो सके तो कवर फोटो भी चेंज कर दे। अगर आपके पास अच्छी फोटो नहीं है तो आप किसी कैमरा से या अच्छे मोबाइल से फोटो खींच कर लगा ले।

ये बातें भी रखें ध्यान में
1. सबसे पहले आपको अपनी profile को clean and attractive रखना हैं। क्योंकि जब लड़की आपकी friend बनती हैं तो वह आपकी profile को जरूर check करती हैं. इसलिए अपनी profile को अच्छी रखने के लिए इन tips पर ध्यान दें।

2. आपकी profile पर आप क्या share करतें हैं, क्या like करतें है यह सब बहुत मायने रखतें हैं. इन सब चीजों को देख कर लड़की impress हो सकती हैं. यह हमारा personal experience है।

3. Profile pic ऐसी बनाये जिसमे आप खूबसूरत नजर आते हो, यानी की pic का caption शानदार होना चाहिए. Cool or limited stylish pic को profile पर set कर ले।

4. गंदे photos etc all बेकार की चीजों को delete कर दें।

5. Same Cover pic भी ऐसी ही बनाये जिसमे आप smart दिखते हो।

6. अच्छी-अच्छी Motivational Status, Heart touching shayari और lines को पोस्ट करे। कभी कभी jokes भी post करे।

7. Facebook पर ऐसी pic और status share करें जो की सच में मायने रखती हो. फालतू की wastage materials को share करने से बचे। और याद रखें ज्यादा sharing or posting भी न कर बैठे।

8. दोस्तों के photos या किसी भी photo पर meaningful comment करें, फिर चाहे वह comment funny ही क्यों न हो. यह तो और बेहतर होगा अगर आप ऐसी impressive comments करने में कामयाब होते हो तो बहुत से लड़के limit cross कर देते हैं।

9. बड़े attitude or style मारने वाली pics को profile pic बनाते हैं। याद रखें जैसे हम ज्यादा attitude दिखाने वाली लड़की को पसंद नहीं करते।

10 ठीक वैसे ही ज्यादा attitude दिखाने वाले लड़कों को लड़कियां पसंद नहीं करती हैं। इसलिए Fb पर Limit में रहे gentle men की तरह Status, comments etc सब clean रखें।