scriptकोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म | Corona infected woman gives birth to a healthy baby in shamli | Patrika News
शामली

कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

महिला का ऑक्सीजन लेवल काफी कम था ऐसे में ऑपरेशन से डिलीवरी संभव नहीं थी। डॉक्टर्स ने नॉर्मल डिलीवरी कराई और इस दाैरान स्वस्थ बच्चे ने जन्म लिया अब मां की हालत में भी सुधार है।

शामलीApr 30, 2021 / 09:26 am

shivmani tyagi

shamli.jpg

shamli

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

शामली Shamli एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला Corona infected woman की सामान्य डिलीवरी कराई गई। महिला ने इस दाैरान स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। महिला का ऑक्सीजन oxygen स्तर प्रसव से पहले काफी कम था लेकिन बाद में थोड़ा सुधार हुआ है। इसे डॉक्टर भी अच्छे संकेत मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें

कोरोना से मौत पर मिलेगा मुआवजा? जानें हाईकोर्ट ने क्या कहा; यूपी में अगले तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम

कैराना निवासी 32 वर्षीय महिला इमराना की चार दिन पूर्व कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। वह घर में ही आइसोलेट थी। बुधवार को सांस लेने में अधिक परेशानी होने लगी तो स्वजनों ने कैराना रोड स्थित ग्लोबल शांति केयर अस्पताल में उसे भर्ती कराया। अस्पताल संचालक कुशांक चौहान ने बताया कि महिला का
ऑक्सीजन लेवल 40 के आसपास था जो गंभीर स्थिति होती है। सुरक्षित प्रसव कराने के लिए पूरा स्टाफ सतर्क रहा जो बड़ी चुनौती भी थी।
यह भी पढ़ें

Ramdan मुस्लिम धर्मगुरु बोले लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करते हुए गलतियों से सीखें

गुरुवार सुबह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शबाना ने प्रसव कराया। साथ में फिजिशियन डॉक्टर इकबाल अहमद और डॉक्टर बाबर भी रहे। इस दाैरान वेंटीलेटर भी तैयार रखा गया ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके। रक्तचाप और ऑक्सीजन स्तर की लगातार निगरानी की गई क्योंकि हालत गंभीर होने के कारण ऑपरेशन मुमकिन नहीं था। सुरक्षित प्रसव के बाद चिकित्सकों एवं स्टाफ के सभी सदस्यों की खुशी कम नहीं थी। नवजात के साथ फोटो भी ली गईं। बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। फिलहाल मां से बच्चे को अलग रखा गया है उसे पाउडर का दूध दिया जा रहा है। प्रसव के बाद महिला की हालत में थोड़ा सुधार दिख रहा है।
यह भी पढ़ें

Corona update गाजियाबाद में तेजी से फैल रहा वायरस तीन दिन 1500 मामले सामने आए 24 घंटे में बढ़े 898 केस

ऑक्सीजन स्तर 70 तक आ गया है। एसीएमओ डॉक्टर केपी सिंह ने बताया कि महिला का ऑक्सीजन स्तर 95 तक या इससे अधिक होगा तो फिर एहतियात के साथ वह बच्चे को दूध पिला सकेंगी। बच्चे को कोविड वार्ड से अलग एक कमरे में रखा गया है और स्वजन मौजूद हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो